आचार्य श्री पुलक सागर महाराज के दीक्षा दिवस पर पुलक सिंधु विधान का आयोजन किया गया
आष्टा
परम पूज्य गुरुदेव शांतिदूत जिन शरणम् के प्रणेता आचार्य गुरुदेव श्रीपुलक सागर जी महाराज के 30 वे दीक्षा दिवस के
अवसर पर आष्टा नगर के नेमिनाथ जिनालय में आचार्य श्री पुलक सिन्धु विधान का आयोजन किया गया ।
अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच आष्टा के तत्वाधान में यह आयोजन संपन्न हुआ जिसमे प्रातःकाल शांतिधारा की गई शांतिधारा में गुरु आचार्य के मंगल रत्नत्रय हेतु प्रार्थना की गई । तत्पश्चात पुलक सिंधु विधान का आयोजन किया गया मंच के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों में उत्साह पूर्वक भाग लिया ।

मंच की अध्यक्षा ख़ुशी मोहित कासलीवाल ने नित्य नियम पूजन से विधान को आरम्भ किया । मंच के उपस्थित सदस्यों में अंजू राजेश जैन ,पवन जी सुनीता जैन ,कैलाश जी मंजू जैन ,मनोज
रंजना जैन ,राजेश चेतना जैन , राकेश मीना जैन , संदीप आरती जैन ,मनीष रानी बडजात्या ,प्रणय दीपा कासलीवाल, मुकेश गुंजन जैन दिलीप ममता जैन मनीष राशि पोरवाल ,दीप्ति पोरवाल आदि लोग उपस्थित थे ।

बड़े धूमधाम से से गुरुदेव आचार्य पुलक सागर जी का दीक्षा



दिवस मनाया। एवं गुरुदेव को नमन किया गया पूज्य गुरुदेव ने अपने क्रांतिकारी वचनों से जन का कल्याण किया है। एवं उनकी वाणी से अनेक जीवों का उद्धार हुआ है। पूज्य गुरुदेव का इस वर्ष का चातुर्मास राजस्थान के ऋषभदेव में संपन्न हुआ है।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

