जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हो तो आग्रह पूर्ण प्रवृत्ति को त्यागकर जीवन में लोच बनाकर रखिये” प्रमाणसागर महाराज

धर्म

“जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हो तो आग्रह पूर्ण प्रवृत्ति को त्यागकर जीवन में लोच बनाकर रखिये” प्रमाणसागर महाराज
इंदौर
“जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हो तो आग्रह पूर्ण प्रवृति को त्यागकर जीवन में लोच बनाकर रखिये” यह उदगार मुनि श्री प्रमाणसागर महाराज ने नेमीनगर में प्रातःकालीन धर्म सभा व्यक्त किये।मुनि श्री ने कहा कि पहले परिवार में दादा दादी चाचा चाची हुआ करते थे और यदि कोई बात होती थी तो वह संभाल लिया करते थे। आजकल तो “छोटी छोटी बातों पर व्यक्ति आग्रह कर अड़ जाता है और दुराग्रह पैदा हो जाते है”उन्होंने विनोद पूर्ण लहजे में एक किस्सा सुनाते हुये कहा कि घर में पति पत्नी थे और अपनी “भविष्य की संतान” के विषय में सोच रहे थे पत्नी की इच्छा डाक्टर बनाने की थी जबकि पति उसे वैज्ञानिक बनाना चाहता था पत्नी कहती में नौ माह तक अपनी संतान को अपने पेट में रखूंगी में उसकी मां हूँ उसे डाक्टर ही बनाउंगी और पिता कहता कि आजकल गली गली में डाक्टर है मै अपने बेटे को बैज्ञानिक ही बनाऊंगा। दोनों अपनी जिद पर अड़ गये और बात तू तू में में पर पहुंच मामला तलाक तक पहुंच गया,जज समझदार था उसने मामले की तह में जाते हुये कहा कि आप बेटे को बुलाइये बेटा क्या बनना चाहता है?तो पति पत्नी दोनों एक साथ बोले कि अभी बेटा हुआ ही कहा है? जज के सामने उनको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा मुनि श्री ने कहा कि बात हंसने की नही आप लोगों की हठाग्रही प्रवृतिके कारण छोटी छोटी बातों पर ही उलझ पड़ते है, जिनका कोई सिर पैर नहीं होता कभी बच्चों की ड्रेस को लेकर तो कभी अन्य छोटी छोटी बातों पर बच्चों के सामने ही माता पिता आपस में उलझ पड़ते है मुनि श्री ने कहा कि हटाग्रही नहीं बनिये खुद को मनाना सीखिये मन में खिन्नता मत लाइये,अपनी बात को इस प्रकार से रखो कि सामने वाला मान जाए तो ठीक नहीं माने तो ठीक अपनी बात को थोपिये मत उन्होंने कहा कि रोज आपको कहता हूं आप लोग हमारी बात को सुनते ही नहीं फिर भी हम कर्तव्य मानकर कहते रहते है।आप लोग मान जाओ तो ठीक और नहीं मानो तो ठीक यदि हम अपने आग्रह में लग जाएगे तो मन में क्षोभ और क्लेश भी उत्पन्न होगा यही स्थिति समाज, परिवार रिश्तेदारी और मित्रों के बीच में उत्पन्न होती है।उन्होंने कहा धर्म के मर्म को समझीए,अपने जीवन को ऐसा बनाओ कि वह सबमें रम सके सबको अपना बना सके यह तभी हो सकता है जब हम अपनी बात पर अड़ना बंद कर देंगे। सास ने बहु से कुछ कहा और बहु ने बात नहीं मानी बस इसी बात को लेकर ही घर में अशांति का माहौल बन जाता है हटाग्रही न बनें जीवन को रसमय तथा आनंदमय बनाऐं।इस अवसर पर मुनि श्री निर्वेग सागर महाराज ने कहा कि आजकल कम पड़े लोग सुख शांति से रहते है, ज्यादा पड़े लिखे लोग ज्यादा कन्फयूज हो रहे है बच्चे पहले भी पड़ते थे और 60% लाकर बच्चे तथा मां बाप दौनों खुश रहते थे अपना व्यापार कृषि आदि कर खुशी खुशी पूरा परिवार एक साथ रहता था आज 95% नंबर लाने के पश्चात भी बच्चे रोते रोते घर आते है उसका कारण है कि बच्चों के ऊपर आपने टाप करने की मानसिकता बना रखी है थोड़े से कम नंबर आने पर ही वह डिप्रेशन के शिकार हो जाते है,उन्होंने कहा कि बेटा और बेटियाँ को पढ़ाई के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान भी दीजिये जिससे उनके अंदर सहनशीलता आए यदि वह 70% या कम नंबर भी लाए तो उनका हौसला बढ़ाईए जिससे वह अपने आप को कमजोर न समझें और आगे मेहनत करें। इस अवसर पर मुनि श्री संधान सागर महाराज सहित समस्त क्षुल्लक मंचासीन थे।
प्रवक्ता अविनाश जैन विद्यावाणी ने बताया मुनिसंघ ने आहार चर्या उपरांत दौपहर में 1:30 बजे उदासीन आश्रम कंचनबाग की और प्रस्थान किया, सांयकाल 5:45 से शंकासमाधान कार्यक्रम एवं रात्री विश्राम यही संपन्न होगा 30 नवंबर शनिवार को मुनिसंघ प्रातः6:30 बजे वैभवनगर की ओर प्रस्थान करेंगे मंगल अगवानी 7:30 बजे संविद नगर कनाडिया रोड़ से की जाएगी पंचकल्याणक महामहोत्सव समिति के संयोजक हर्ष तृप्ति जैन धर्मप्रभावना समिति के अध्यक्ष अशोक रानी डोसी नवीन आनंद गोधा सहित समस्त पदाधिकारिओं ने सकल दि. जैन इंदौर से आग्रह किया है कि मुनिसंघ की मंगल अगवानी कर पुण्यलाभ अर्जित करें।अविनाश जैन विदिशा से प्राप्त जानकारी संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *