झालरापाटन नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष चांदवाड ने जन्म दिन पर लिया प्रज्ञा सागर महाराज का आशीष महाराज श्री ने उनके कार्यों की जमकर तारीफ
झालरापाटन
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष चांदवाड ने अपना जन्मदिन आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर महाराज के चरणों में रहकर मनाया उन्होंने आचार्य गुरुदेव की पूजन की एवं आचार्य श्री के चरणों का पद प्रक्षालन किया आचार्य श्री ने नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा चांदवाड एवम उनके पति मनीष चांदवाड के कार्यों की जमकर तारीफ की उन्होंने नसिया जी में बन रहे जिनालय के विषय में कहा की यदि मनीष जैसे कर्मठ कार्यकर्ता हो तो यह मंदिर 6 महीने में साल भर में बनकर तैयार हो जाए कोई बड़ी बात नहीं।
मनीष की कर्मठता की आचार्य श्री ने जमकर तारीफ की एवं जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए उन्हें धर्म वृद्धि का आशीष प्रदान किया आपको बता दें कि पूरे चातुर्मास में इन्होंने तन मन धन से समर्पित होकर कार्य किया और वर्षायोग को अनंत ऊंचाइयों तक लाने के लिए कार्य किया इतना ही नहीं उन्होंने नगर पालिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण एवं जीव दया के क्षेत्र में पक्षी टावर का भी निर्माण कराया जो अपने आप में काबिले तारीफ है। यह सहयोग ही कहा जाएगा की इनकी विवाह वर्षगांठ के समय भी इन्हें गुरुदेव का आशीष मिला और जन्मदिन के अवसर पर भी पूज्य गुरुदेव का मंगल आशीर्वाद मिला जो किसी पुण्य से कम नहीं कहा जा सकता। उनके द्वारा किए गए कार्य अनुमोदनीय है।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312