आयिका पवित्र मति, गरिमा मति माता जी का दीक्षा दिवस मनाया एवं सर्वतोभद्र विधान के पात्रों का चयन
नौगामा
परम पूज्या आर्यिका 105पवित्रमती माताजी, गरिमामति माताजी का दीक्षा दिवस मनाया एवं आगामी 9 नवंबर से 19 नवंबर तक माताजी के सानिध्य में सर्वतोभद्र विधान का आयोजन हो रहा है आज प्रातः 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर आदिनाथ मंदिर जी में माता जी के सानिध्य में विशेष शांतिधारा अभिषेक किया गया अभिषेक के पश्चात माताजी का चातुर्मास पंडाल में आगमन हुआ उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने माता जी की अगवानी की जैन पाठशाला के छात्रों द्वारा मंगलाचरण किया गया मंगलाचरण के पश्चात माताजी का मंगल प्रवचन हुआ मंगल प्रवचन में माता जी ने कहा कि गुरु का आशीर्वाद मिला इसलिए आज हम हमारा 25 व दीक्षा दिवस को याद कर रहे हैं आज ही के दिन सम्मेद शिखर तीर्थ पर विज्ञान मति माताजी द्वारा हमें दीक्षित किया गया था एवं साधना के मार्ग पर चलने हेतु आशीर्वाद आज उन गुरुओं को याद करते हुए बड़ी प्रसन्नता होती है कि उनके आशीर्वाद से हम संयम के मार्ग पर चलते हुए आगे बढ़ रहे हैं हमारा मन है कि हम समाधि पूर्वक मरण को प्राप्त हो ।
सुरेशचंद्र गांधी नौगांव से प्राप्त जानकारी
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312