शाकाहार प्रेरक डॉक्टर कल्याण गंगवाल की पुस्तक सुखी जीवन का आधार शाकाहार का विमोचन आचार्य नयपद्म सागर श्री जी की सानिध्य में हुआ
पालीताना
शाकाहार के प्रचार प्रसार में अपना अमूल्य योगदान देने वाले अनेक संतो की आशीष प्राप्त डॉक्टर कल्याण गंगवाल पुणे को भला कौन नहीं जानता उनके द्वारा शाकाहार के प्रचार प्रसार में किया जा रहे कार्य से अनेक लोगों ने मांसाहार को छोड शाकाहार की ओर अपना कदम बढ़ाया है। निश्चित रूप से उनके योगदान को हर कोई भूल नहीं सकता।
उनके द्वारा सुखी जीवन का आधार शाकाहार पुस्तक इसमें बहुमुखी भूमिका निभा रही है अनेक संतों की उपस्थिति में इस पुस्तक का विमोचन हो चुका है।
![]()
![]()
वहीं रविवार की बेला में पालीताना में जैन प्रोफेशनल कॉन्फ्रेंस जीतो और जिओ के प्रणेता आचार्य नय पद्म सागर सुरी जी के सानिध्य मे संप्पन्न हुई !
पालीताना चातुर्मास रत सभी श्वेतांबर आचार्यो से उनकी धर्म चर्चा हुई ! एवम ( अठारह )
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
आचार्योके सानिध्य मे और करीब 100 (एक सौ ) साधू साध्वियो के मंगल सानिध्य मे उनकी पुस्तक “ सुखी जीवन का आधार शाकाहार “के
नवीन संस्करण का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ !
इन अनुपम पलो में सभी आचार्य भगवंतो ने मंगल आशीर्वचन देते हुए शाकाहार का संदेश सामान्य जनमानस तक पहुंचाने के डॉक्टर कल्याण गंगवाल के कार्य को सराहा। इस अवसर पर उनका स्वागत एवं अभिनंदन भी किया गया।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312




आचार्योके सानिध्य मे और करीब 100 (एक सौ ) साधू साध्वियो के मंगल सानिध्य मे उनकी पुस्तक “ सुखी जीवन का आधार शाकाहार “के
नवीन संस्करण का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ !