वृहद जाप्यानुष्ठान3 अक्टूबर गुरुवार से
एटा
पुरानी बस्ती स्थित बड़े जैन मंदिर जी में चल रहे अखंड नवकार महामंत्र पाठ में परम पूज्य भारत गौरव आर्यिका श्री विशुद्धमति माताजी ने प्रातः शांति धारा करायी एवं श्रावकों को बताया इस महामंत्र के प्रभाव से अंजन चोर भी निरंजन बन जाता है एक बार सेठ जिनदत्त आकाश गामिनी विद्या सिद्ध कर रहे थे तभी एक अंजन नामक चोर राजमहल से रानी का नौलखा हार चुरा कर भागता है राजा के सिपाहियों से बचने के लिए सेठ के पास विद्या सिद्ध करने का उपाय पूछने लगता है ,सेठ द्वारा दिये गये महामंत्र को पढ़ते पढ़ते डर के कारण भूल जाता है सेठ के वचनों को प्रमाण मानकर श्रद्धापूर्वक पूरे महामंत्र के दो शब्दों से चोर ने “आकाश गामिनी महा विद्या सिद्ध कर ली, ऐसे प्रभावशाली णमोकार मंत्र का 15 दिवसीय अखंड पाठ आप सभी के जीवन को कल्याणकारी बनाये ऐसा आशीष भक्तों को प्रदान किया !
जन्मकल्याणक महिला मंडल की सदस्याओं ने गुरु माँ के पावन चरणों में अर्घ सर्मपित करके णमोकार मंत्र का उच्चारण का दायित्व संभाला वहीं पूर्व रात्रि को महावीर मंडल द्वारा णमोकार मंत्र का पाठ किया गया, शाम को सभी भक्तों ने प्रभु एवं गुरु मां की आरती तथा आस्तिक जैन म्यूजिकल ग्रुप के भजनों पर खूबभक्ति की, इस अवसर पर प्रज्ञा पद्मिनी पट्ट गणिनीआर्यिका105 श्री विज्ञमती माताजी, आर्यिका श्री विजितमति आर्यिका श्री विकर्ष मती, आर्यिका श्री विदर्श मती क्षुल्लिका श्री विश्रुतमती क्षुल्लिका श्री विपुल मती माताजी ब्रह्मचारिणी अदिति एवं प्रियंका दीदी एवं श्री नरेंद्र जैन, देवेंद्र चमकरी, नरेश जैन,निर्मल जैन, ओमप्रकाश जैन, जगदीश जैन,अजय जैन ,सोना शास्त्री,नितिन जैन रॉबिन जैन ,आयुष जैन, उद्देश्य जैन गजेंद्र जैन, अनिल ज्वैलर्स, विनोद जैन, अक्षत जैन, सिद्धांत जैन,प्रतीश जैन, अंकित जैन,श्रीमती अर्चना जैन, बेबी जैन,स्नेहलता जैन,इंद्राणी जैन, बेबी जैन,रुचि जैन, चित्रा आंटी,सरोज जैन,बबिता जैन प्रेरणा,विनीता जैन, नेहा जैन, खुशबू जैन, श्रुति जैन ,अपूर्वा, जैन सुब्रता जैन, रेनू जैन, अनु जैन ,पूनम जैन ,रजनी जैन, रागिनी जैन ,साधना जैन ,काजल जैन, सिम्मी जैन,ज्योति जैन,ममता जैन आदि उपस्थित थे दिल्ली से पधारे गुरु माँ के भक्तों को माताजी ने वरदहस्त से अपना आशीर्वाद प्रदान किया!
जैन महिला संगठन की अध्यक्षा बबीता जैन “प्रेरणा” ने बताया कि 3 अक्टूबर दिन गुरुवार से बड़े मंदिर जी में आर्यिका श्री विशुद्धमती माता जी के पावन सानिध्य एवं पट्ट गणिनी आर्यिका श्री विज्ञमती माताजी के निर्देशन में “वृहद जाप्यानुष्ठान” होने जा रहा है सभी श्रावक पूज्य माताजी के पास पहुंचकर प्रतिदिन की जाप्य हेतु अपना समय सुनिश्चित कर पुण्यार्जन करें!
संकलित जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312