राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में ऐमन ने जीता गोल्ड

खेल

राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में ऐमन ने जीता गोल्ड
रामगंजमंडी।

शहर के श्रीराम कॉलोनी स्थित एमजी ग्लोबल स्कूल की छात्रा व रामगंजमंडी की बेटी ऐमन खान सुपुत्री श्री मोहम्मद नईम कक्षा 9वीं ने राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। ऐमन ने यह उपलब्धि अंडर 17 वजन 68 किलोग्राम श्रेणी मे प्राप्त की। ऐमन का स्कूल की प्रार्थना सभा में समस्त अध्यापक गणों व विद्ध्यार्थियों द्वारा स्वागत किया गया। सभी ने ऐमन को बहुत-बहुत बधाई दी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ऐमन ने सभी को चैंपियनशिप की तैयारी व उस दौरान संघर्ष के बारे में बताया एवं अन्य विद्ध्यार्थियों को प्रेरणा दी।

 

स्कूल निदेशक सत्यदेव मीना ने बताया की कामयाबी उन्हीं के लिए दरवाजा खोलती है जो उसे खटखटाने की ताकत रखते हैं एवं ऐमन को ऐसे ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में अपने देश और रामगंजमंडी का नाम रोशन करने के लिए अग्रिम शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *