रत्नत्रय के प्रतीक तीन दीक्षार्थियों का दीक्षा पूर्व तीन दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत बिनोरी वरघोड़ा शोभायात्रा निकाली गई

धर्म

रत्नत्रय के प्रतीक तीन दीक्षार्थियों का दीक्षा पूर्व तीन दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत बिनोरी वरघोड़ा शोभायात्रा निकाली गई
पारसोला
पंचम पट्टाघीश वात्सल्य वारिघि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज अपने विशाल संघ सहित घरियाबाद तहसील के पारसोला में संघ सहित विराजित हैं ।आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज के सिद्ध हस्त कर कमलो से आगामी 6 सितंबर को तीन भव्य प्राणियों को जैनेश्वरी दीक्षा प्रदान की जावेगी। 4 सितंबर को दीक्षार्थियों ब्रह्मचारी प्रदीप भैया दाहोद , दिलीप आलासे तथा ब्रह्मचारिणी शकुंतला देवी द्वारा सुबह स्थानीय जिन मंदिरों के दर्शन अभिषेक पूजन किया गया। सकल दिगंबर जैन समाज पारसोला द्वारा रत्नत्रय धर्म के प्रतिक तीनों दीक्षार्थियों का नगर में वरर्घोड़ा बिनोरी शोभायात्रा निकाली गई जिसमें नागरिकों ने अपने घरों के सामने स्वागत कर श्रीफल ,मिश्री सुखे मेवे आदि सामग्री से गोद भरकर दीक्षा के भावों की अनुमोदना की गई। शाम को श्रीजी की आरती के पश्चात तीनों दीक्षार्थियों को मेहंदी लगाई गई। आचार्य वर्धमान सागर जी के हीरक जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आज 4 सितंबर को स्थानीय चिकित्सालय में वर्धमान युवा मंडल द्वारा मरीजों को फल और बिस्किट वितरित किए गए आचार्य शांति सागर जी महाराज के शताब्दी महोत्सव और आचार्य वर्धमान सागर जी के 75 वे जन्म वर्ष हीरक जयंती के उपलक्ष्य में राजस्थान ही नहीं देश के अनेक भागों में विराजित मुनि संघ के दर्शन कर उन्हें स्थापना की समाज को पारसोला में आने के लिए भाव भीना निमंत्रण व्यक्तिगत दिया जा रहा है इसी क्रम में आचार्य श्री वर्धमान सागर जी की जन्म नगरी सनावद नगर में 25 वर्षों से संघस्थ बाल ब्रह्मचारी गजु भैया ,नगर के प्रबुद्ध वरिष्ठ 75 वर्षीय रमेशचंद वगेरिया नरेश घाटलिया मांगीलाल वगेरिया सहित श्रेष्ठी मंडल ने सनावद में विराजित आर्यिका सरस्वती मति माताजी के समक्ष संपूर्ण समाज को पारसोला आने के लिए आमंत्रित किया। रितिक , राजेश पंचोलिया अनुसार ब्रह्मचारी गज्जू भैया ने सनावद समाज को स्वागत के बाद बताया कि आचार्य श्री की जन्म नगरी सनावद है,शिक्षा भूमि बड़वाह है, मु्नि दीक्षाभूमि महावीर जी है, किंतु आचार्य पद प्राप्ति की भूमि पारसोला है इसलिए आचार्य श्री का चातुर्मास और हीरक जन्म जयंती मनाने का अवसर पारसोला समाज को मिला है। अतः आप सबको पारसोला पधारना है।
पारसोला समाज अध्यक्ष जयंतीलाल कोठारी एवं चातुर्मास कमेटी एवं आचार्य पद शताब्दी प्रतिष्ठापना समिति के अध्यक्ष ऋषभ पचौरी ने बताया कि 5 सितंबर को प्रातः कालतीनों दीक्षार्थियों द्वारा नगर के आदिनाथ श्री पारसनाथ जिनालय एवं समवशरण जिनालय के दर्शन कर अभिषेक पूजन किए जाएंगे । आचार्य संघ की आहारचार्य के बाद तीनों दीक्षार्थियों द्वारा कर पात्र में आहार ग्रहण किया जाएगा तीनों दीक्षार्थियों द्वारा दोपहर में गणघर वलय विधान की पूजन की जावेगी । 5 सितंबर को प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांति सागर जी महाराज का 69 वा वर्ष समाधि दिवस भाद्रपद शुक्ला दूज को होने से समाज द्वारा आचार्य श्री की विशेष पूजन भक्ति पूर्वक की जावेगी।
राजेश पंचोलिया इंदौर से प्राप्त जानकारी संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *