पायलेट सुश्री तन्वी कासलीवाल का अभिनंदन
मदनगंज-किशनगढ़।
जीवन ज्योति नगर निवासी सुनील बबीता कासलीवाल की होनहार बिटिया तन्वी के पायलेट बनने के बाद पहली बार घर आने पर क्षेत्रवासियों ने बहुमान किया। पायलेट बनने के बाद अमेरिका से लौटने के बाद जैसे ही तन्वी कासलीवाल किशनगढ़ पहुंची तो काॅलोनी वासियों ने ढोल धमाकों के साथ पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
बाद में उन्हें विंटेज कार में बिठाकर जुलूस के रूप में घर पर लाया गया। विश्व पटल पर किशनगढ़ का नाम रोशन करने वाली बिटिया तन्वी का माला पहनाकर व तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।
गौरव पाटनी ने बताया कि तन्वी को यह पायलट का लाइसेंस दो महापूर्व यूएसए की फ्लोरिडा से मिला है और वह ट्रेनिंग के बाद प्रथम बार किशनगढ़ पहुंची।
राजेश पांडया ने बताया कि भारत देश की दिगंबर जैन समाज की महिला कमर्शियल पायलेट है। और तन्वी की उपलब्धि से जैन समाज के लोगों में भी हर्ष व्याप्त है।
पार्षद सुशील अजमेरा ने बताया कि स्वागत अभिनंदन करने में राजेश पांडया, सुशील अजमेरा, गौरव पाटनी सुभाष चौधरी,ललित पाटनी, चंद्र प्रकाश बैद, प्रकाश चौधरी,पुष्पा पांडया, ऐलिस कासलीवाल,पुष्पा पाटनी, शकुंतला मिश्रा, इंद्रा अजमेरा, कीर्ति जैन, मंजू सेठी, गायत्री अग्रवाल, शिल्पा पाटनी,गुणमाला बाक़लीवाल, ममता अग्रवाल,अंजू पाटनी, साक्षी चौधरी, सुषमा दोषी, मीना चौधरी, संतोष छापरवाल, गरिमा चौधरी, आरती वैद ललिता शर्मा, अरुणा गोयल रीटा पाटनी सहित अनेक कॉलोनी वाले उपस्थित थे।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312