सामुहिक जिनेंद्र आराधना संस्था काठमांडू नेपाल शाखा ने किया मिलन समारोह
जैन प्रभावना के लिए कटिबद्ध संस्था सामुहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था की काठमांडू नेपाल शाखा की ओर से मिलन समारोह आयोजित किया गया।फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश गोधा ने बताया की इस अवसर पर जयपुर से गए क्षेत्रीय प्रतिनिधि अर्पित बड़जात्या का नेपाल शाखा ने माल्यार्पण व दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
कार्यकर्म की सुरुआत में एसजेए फेडरेशन के कार्यों से नेपाल शाखा के अध्यक्ष सुभाष जैन सेठी ने अवगत कराया साथ ही जयपुर प्रतिनिधि अर्पित बड़जात्या ने नेपाल शाखा के प्रतिनिधियों से सामुहिक जिनेन्द्र आराधना के जैन प्रभावना से जुड़े सभी कार्यों और कार्यक्रमों से सक्रियता से जुड़े रहने का आह्वान किया। कार्यकर्म में sja के पदाधिकारी, सदस्य गण अशोक बोथरा पवन जैन राकेश बाफना मुनेश जैन सुमित जैन पंकज जैन राजेश काला संजय काला संजय जैन प्रदीप जैन व विपुल मेहता आदि उपस्थित थे। अन्त में सभी का आभार प्रकट किया गया।