सत्य और अहिंसा के जयघोष के साथ कनाडा में विश्व जैन संगठन, कनाडा के तत्वाधान में महावीर जन्म कल्याणक मनाया…
कनाडा
भक्ती से भरपूर उत्साह जनक वातावरण के बीच टोरंटो कैनेडा में जैन समुदाय के हज़ारों सदस्य रविवार 21अप्रैल को महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाने एकत्रित हुये।
भारतीय कॅलेंडर अनुसार चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को मनाया गया यह पर्व श्रद्धा और उत्साह से परिपूर्ण रहा.
विश्व जैन संगठन कनाडा (VJSC) ने भगवान महावीर के सत्य और अहिंसा की शिक्षा को प्रसारित करने हेतु उद्यमी श्री मनोज और श्रीमती बबिता जैन के सौजन्य से पुरे टोरंटो नगर में डिजिटल बिलबोर्ड का सफल आयोजन किया. VJSC अध्यक्ष श्री विजय जैन ने इस उत्सव में सोशल मीडिया में सन्देश देने हेतु जनता को प्रोत्साहित किया.
आकाश जैनअंतराष्ट्रीय मीडिया प्रभारी।
विश्व जैन संगठन ने बताया की श्री दिगंबर जैन मंदिर इटोबिको में 108 स्वर्णकलशों द्वारा मूलनायक महावीर स्वामी का भक्ति भाव से भव्य जन्माभिषेक किया गया. स्कारबोरो के जैन सोसाइटी ऑफ टोरंटो में हजारों श्रद्धालु की उपस्थिति में महावीर पूजन, पञ्च कल्याणक पूजन अवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया
अरिहंत जैन संघ ब्रैम्पटन में 56 दीप कुमारिका और 72 इंद्र कुमार द्वारा भव्य स्नात्र पूजा महोत्सव मनाया गया.
ब्राम्पटन के आदिनाथ जैन मंदिर में सैकड़ो श्रद्धालुओंने भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होकर जन्म कल्याणक उत्सव को उत्साह से मनाया।
संकलित जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312