नेपाल सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था शाखा के सयोजन में नमस्कार महामन्त्र का अखंड जाप होगा आयोजित
काठमांडू, नेपाल।
3 सितंबर 2024 मंगलवार को सामूहिक जिनेंद्र आराधना संस्था के संयोजन में होने जा रहा है, रात्रिकालीन अखंड नमोकार जाप का आयोजन। संस्था की नेपाल शाखा के अध्यक्ष सुभाष जैन सेठी से मिली जानकारी अनुसार इसमें नेपाल काठमांडू के जैन साधर्मी परिवार अधिक से अधिक संख्या में सहभागी होकर आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करने एवं धर्म लाभ लेने के लिए आयेंगे। उ
न्होने बताया की सभी अपनी सुविधानुसार अपना अपना समय का स्लॉट आयोजको को लिखवा चुके है, ताकि रात्रि के इस अखंड नमोकार जाप को हर समय उचित संख्या में उपस्थित होकर सादर संपन्न किया जा सकें।
विस्तृत जानकारी के लिए आप निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
सुभाष जैन अध्यक्ष सामूहिक जिनेंद्र आराधना संस्था परिवार मोबाइल9841296073
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312