फ्रेंड्स महिला क्लब बारां के तीसरे स्थापना दिवस पर 151 महारथियों के साथ हुआं पीपल्दा के रक्तवीर सोनू यादव का सम्मान।
बारां में फ्रेंड्स महिला क्लब के तृतीय स्थापना दिवस पर रविवार 14 जुलाई को बारां में इंडियन आईकन अवार्ड का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें देश के अलग-अलग प्रांतों से उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया
सम्मान कि कड़ी में कोटा जिले के रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के पीपल्दा गांव के हाड़ौती अतुल के पत्रकार सोनू यादव हुएं सम्मानित फ्रेंड्स महिला क्लब संस्थापिका अध्यक्ष सपना गोयल द्वारा पत्रकारिता में उत्कृष्ट निष्पक्ष निर्भीय कलमकारीता व मान जीवन को बचाने वाले रक्तवीर सोनू यादव के सराहनीय कार्य कों लेकर उन्हें बारां में फ्रेंड्स महिला के तीसरे स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि रविन्द्र बंसल मथुरा उत्तर प्रदेश राहुल संघवी जयपुर दीपक जैन छीपाबड़ौद ज्योति पारस सपना गोयल द्वारा मेंडल व प्रतिक चिन्ह् भेंटकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में पजाब लुधियाना वर्धा महाराष्ट्र चंडीगढ़ होशियार पुर गांधी धाम कच्छ हरियाणा नई दिल्ली अमृतसर बिहार ग्वालियर श्योपुर भरतपुर चुरु बालोतरा उदयपुर बीकानेर जालौर अजमेर भीलवाड़ा कोटा बूंदी झालावाड़ छीपाबड़ौद अटरु छपडा आदि भारत वर्ष के सभी समाज वर्ग कि समाज सेवा करने वाले महिलाएं व पुरुषों को सम्मानित किया गया।