दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी समाज बूंदी जिले के कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुएअध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाटनी उपाध्यक्ष जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी नैनंवा निर्विरोध चुने गए
बूंदी
दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी समाज बूंदी जिले के कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुएअध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाटनी उपाध्यक्ष जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी नैनंवा,महामंत्री पद पर राजेंद्र छाबड़ा एडवोकेट निर्विरोध चुने गए।
16 जून 2024 रविवार को चौगान जैन नोहरे में सरावगी समाज के जिला बूंदी कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए अध्यक्ष पद पर राजेंद्र पाटनी कापरेन उपाध्यक्ष महावीर सरावगी नैनवा महामंत्री पद पर राजेंद्र छाबड़ा एडवोकेट निर्विरोध चुने गए
चुनाव अधिकारी महेंद्र जैन वैद एडवोकेट राजेंद्र जैन एडवोकेट चुनाव से पूर्ण साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें कहीं मुद्दों पर समाज की सहमति व्यक्त की
इसके अलावा कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन बड़जात्या ने आय व्यय ब्यूरो का अनुमोदन किया इसके बाद कार्य करने के 11 पदों पर नामांकान की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए।
चुनाव अधिकारी महेंद्र कुमार जैन वैद सह चुनाव अधिकारी सुरेश कुमार जैन ने सभी पदों पर निर्वाचित पदाधिकारी को निर्वाचन अधिकारी द्वारा पद व गोपनीयता की की शपथ दिलाईउसके बाद पूर्व अध्यक्ष देवलाल जैन गंगवाल, पूर्व मंत्री संतोष पाटनी ने सभी नवीन कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजेंद्र जैन पाटनी द्वारा समाज के सभी हितों की रक्षा शीघ्र ही नवीन कार्यकारिणी द्वारा कार्यक्रम गति प्रदान की जावेगी चुनाव संपन्न के बाद सामूहिक भोज किया गया।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312