श्री भारतवर्ष दिगंबर जैन तीर्थ संरक्षणी महासभा द्वारा श्री टी के भेद एवं देवेंद्र सेठी को मनोनीत किया
इंदौर
भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ संरक्षणी महासभा लखनऊ/दिल्ली द्वारा इंदौर मध्य प्रदेश के टी के वेद को वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री देवेंद्र सेठी मंत्री अतिशय क्षेत्र छावनी इंदौर को तीर्थ संरक्षणी
महासभा का मध्य प्रदेश इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया आप के मनोनयन से दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद ने खुशी जाहिर करते हुए बंधाई दी
समाजिक सांसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी सुशील पांड्या मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल हंसमुख गांधी आजाद जी जैन अशोक खासगीवाला विश्व जैन संगठन के
राजेश जैन दद्दू मंयक जैन परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन पुष्पा जी कासलीवाल आदि समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए बंधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हाल ही में संपन्न झूम मीटिंग में मध्य प्रदेश इकाई के द्वारा किए गए कार्यों की सारहना की गई एवं नए मनोनयन के साथ ही यह दायित्व भी सोपा गया की मध्य प्रदेश में पुरातत्व से संबंधित कोई भी प्रतिमा अवशेष अब खुले में नहीं रहेगे उन्हें व्यवस्थित किया जाएगा ।