जैन समाज का होनहार देश के लिए कुर्बान

देश

जैन समाज का होनहार देश के लिए कुर्बान
छिंदवाड़ा

देश के सपूत छिंदवाड़ा जिले के लाल नोनिया-कर्बल निवासी जवान कॉरपोरल विक्की पहाड़े जैन को वायुसेना के काफ़िले पर आतंकी हमले में हुए शहीद देश के होनहार वीर जवान विक्की पहाड़े जैन अपने पीछे पाँच साल का बेटा पत्नी समेत अपना हरा भरा परिवार को छोड़ गये

 

देश के वीर जवान विक्की पहाड़े जैन जी।
विगत 4 मई को जम्मू कश्मीर के पूंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में वायुसेना के पांच जवान घायल हुए थे जिनको सेना के हेलीकाप्टर से उधमपुर आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहा देर रात तक एक जवान कॉरपोर्ल विक्की पहाड़े जैन जो की मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले थे जो की बुरी तरह से जख्मी थे उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दे शहीद हो गए समंग्र जैन समाज में शौक़ की लहर

 

 

 

इंदौर दिगम्बर जैन समाज समाजिक सांसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश विनायका राजेश जैन दद्दू हंसमुख गांधी टीके वेद परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन, पुष्पा जी कासलीवाल आदि समाज जन ने गहरा शौक व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सेना में जैन समाज का होनहार देश के लिए कुर्बान हो गया

 

पूरी वायुसेना और देश को उनके शौर्य और पराक्रम पर गर्व है , शहीद जवान कॉरपोरल पहाड़े जैन अपने पीछे एक 5 वर्षीय पुत्र और पत्नी समेत अपने परिवार जन को छोड़ गए , जहां आपको बता दे की पहाड़े घर के इकलौते पुत्र और बेटे थे जिनकी 3 बहने भी है
देश के वीर जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित जयहिंद

अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *