जैन भवन काठमांडू में बड़े ही हर्षो उलास के साथ मनाया क्षमा वाणी पर्व
काठमांडू
जैन भवन काठमांडू में विधानाचार्य संदीप जैन संगम के सानिध्य में क्षमा वाणी पर्व बड़े ही हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री सुमीत जैन ने मंगलाचरण के द्वारा किया।
सामुहिक जिनेन्द्र आराधना नेपाल शाखा के अध्यक्ष सुभाष जैन सेठी ने बताया कि विधानाचार्य संदीप जैन संगम का विभिन्न संस्थाओं के द्वारा स्वागत एवं शाल दुपट्टा लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मान किया गया।संदीप जैन संगम ,सुमित जैन,सुभाष जैन,पंकज जैन, अशोक कुमार बोथरा और राकेश बाफना आदि वक्ताओं ने क्षमा वाणी पर्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
मंदिर व्यवस्था समिति के संयोजक मुनेश जैन ने बताया कि जैन मन्दिर जी के पण्डित सनत कुमार जैन, संगीतकार विशाल शर्मा एंड पार्टी व पत्रकार महासंघ इमेज चैनल के अध्यक्ष शंकर खनाल का तिलक व माला लगाकर सम्मान किया गया,व पूरे समाज ने विगत वर्ष में हुई गलतियों के लिए आपस में एक दूसरे से गले लगकर, पांव छुकर क्षमा याचना की।
व्यवस्था समिति के कोष संयोजक राजेश जैन काला के अनुसार पूरे दिगम्बर जैन समाज के महिला,पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और उत्साह के साथ यह पर्व मनाया। उसके बाद सामुहिक भोज के आयोजन के बाद कार्यकर्म का समापन हुआ।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी