खंडेलवाल दिगंबर जैन समाज बारां कार्यकारिणी का हुआ गठन
बारां
खंडेलवाल दिगम्बर जैन समाज बारां के कार्यकारिणी के चुनाव हुवे सम्पन , सभी सदस्य निर्विरोध हुवे निर्वाचित, वही सभी सदस्यों ने मिलकर अध्यक्ष का चुनाव किया और अध्यक्ष के लिए विनोद जैन बड़जात्या ओर वही मंत्री बने अनिल जैनबड़जात्या का एक ध्वनि मत से सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने अनुमोदन किया , वही चुनाव प्रभारी महावीर जैन , विकास जैन, ओर कार्यकारणी सदस्य अमित जैन , कामरेड सुरेंद्र जैन, अनिल जैन, विवेक जैन, धनेश गोधा ,मनीष गोधा, संजय गोधा, जिनेश पाटनी, अंकित पाटनी, सभी सभी सदस्यो ने अध्यक्ष विनोद जैन व मंत्री अनिल जैन को तिलक लगा और माला पहना का ओर मिठाई खिला कर दी बधाई और अध्यक्ष
ओर मंत्री ने सभी कार्यकरणी सदस्यों का आभार प्रकट किया व
जैसे ही ये खबर जैन समाज और दोस्तो को मिली तो बधाई देने वालो का तांता लग गया वही सभी समाज बन्धुवों ने भी दी सभी कार्यकारणी सदस्यों और अध्यक्ष और मंत्री को दी बधाई , वही जल्द ही कार्यकरणी का होगा विस्तार।
प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट9929747312