फागी समाज ने प्राप्त किया गुरु माँ विज्ञाश्री माताजी का मंगल आशीर्वाद
गुंसी
श्री दिगम्बर जैन सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुंसी (राज.) में ससंघ विराजित गणिनी आर्यिका गुरु माँ विज्ञाश्री माताजी के मुखारविंद से अभिषेक शांतिधारा करने के लिए निवाई , जयपुर आदि स्थानों से भक्तगण अवसर प्राप्त कर रहे हैं । महेश जैन मोटूका निवाई , विरदीचन्द जैन मालपुरा आदि ने आज की अभिषेक शान्तिधारा का पुण्य प्राप्त किया ।
पूज्य माताजी के उपवास के बाद पारणा कराने का अवसर चौमुंबाग जयपुर समाज ने प्राप्त किया । फागी से आये हुए समाज ने पूज्य माताजी का आशीर्वाद प्राप्त कर निर्माणाधीन सहस्रकूट जिनालय की भूरी – भूरी प्रशंसा की ।
आप
ततपश्चात माताजी ने सभी को मंगल उद्बोधन देते हुए कहा कि –
जीवन में कभी अगर कुछ खोना पड़े तो दो लाइन हमेशा याद रखना जो खोया है उसका गम नहीं और जो पाया है वो किसी से कम नहीं । जो हमारे पास नहीं है वो एक ख्वाब है और जो हमारे पास है वो लाजवाब है तो कभी भी हमारा मनोबल कम नहीं होगा । जीवन मे शिकायत छोड़िए , शुक्रिया कीजिये क्योंकि हमारे पास जितना है न जाने कितनों के पास उतना भी नहीं है ।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट