मुनि श्री तरुण सागर जी महाराज के समाधि दिवस पर उनके चित्र के समक्ष भावभीना नमन किया गया
परतापुर
अपने कड़वे प्रवचन के द्वारा सभी जन-जन में राष्ट्र प्रेम भाईचारा ईमानदारी के साथ वात्सल्य का जज्बा पैदा करने वाले क्रांतिकारी राष्ट्र संत मुनि श्री तरुण सागर जी महाराज का समाधि दिवस आर्यिका 105 सुनयमति माताजी के सानिध्य में मनाया गया। पूज्य महाराज जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद करते हुए उन्हें भावाजलि प्रकट की गई। साथ ही उन्हें भावभीना नमन किया गया।
जानकारी साझा करते हुए चातुर्मास समिति के अध्यक्ष संजय दोसी ने बताया कि सर्वप्रथम श्रीजी का अभिषेक कर शांति धारा की गई।

हिमानी सोनाली के मंगलाचरण के साथ भावांजलि आयोजन का शुभारंभ हुआ। मुनि श्री के चित्र के समक्ष दिलीप दोसी, अशोक मोदी, भरत शाह, अशोक कोठारी, गिरीश कोरावत, हितेश शाह, निलेश मैयावत, निलेश पचौरी, वस्तु पाल शाह आदि ने दीप प्रज्वलित किया।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

