श्री वीर जैन सोशल ग्रुप रामगंज मंडी में मनाया होली मिलन समारोह

मनोरंजन

श्री वीर जैन सोशल ग्रुप रामगंज मंडी में मनाया होली मिलन समारोह

रामगंजमंडी

रंगों का पर्व होली पर्व एक नई खुशी एक नई सौगात देता है और सभी को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करता है।

इस अनुपम बेला में श्री वीर जैन सोशल ग्रुप रामगंजमंडी द्वारा होली मिलन समारोह आहूत किया गया। यह समारोह दुगेरिया फार्म हाउस मोडक पर संपन्न हुआ.। इसमें समूह के सदस्यों में लगभग 50 सदस्य मौजूद रहे और बढ़-चढ़कर इस त्यौहार को मनाया। परस्पर स्नेह वात्सल्य मुस्कान के साथ सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाए दी।

 

 

 

इस आयोजित समारोह में विशेष साज-सज्जा की गई एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इस आयोजन में सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रभारी विनीशा सुरलाया और सरिता सबद्रा द्वारा कुशलतापूर्वक संचालित किए गए।

आयोजन की शुरुआत सर्वप्रथम श्री जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई दीप प्रज्वलन श्रीमान सुरेश सबद्रा, निखिल दुगेरिया, रितेश ठाई, उत्तम दुगेरिया, अनूप दुगेरिया द्वारा किया गया। व अनुपम मंगलाचरण की प्रस्तुति दिवा सबद्रा द्वारा किया गया।

सभी मौजूद सदस्यों ने जमकर आयोजन का लुफ्त उठाया।
इस आयोजन में अतिथि देवो भवो की परंपरा का पालन करते हुए समूह अध्यक्ष सुनील अमिता सुरलाया द्वारा सभी सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

आयोजन में भोजन एवं अल्पाहार की सर्वोत्तम व्यवस्था की सभी ने तारीफ की कुशल व्यवस्था को अनूप दुगेरिया, पंकज दुगेरिया,रितेश ठाई,नीलेश धनोतिया के कुशल निर्देशन में थी।

अंत में समूह अध्यक्ष ने कार्यक्रम को भी सफलता के लिए एवं इसे चार चांद लगाने के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद प्रेषित किया।
प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यो का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार प्रेषित किया है।

अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *