जीवन में कुछ समस्याएं ऐसी है जो नजरिया बदलने से सब कुछ बदल जाता है प्रसन्नसागर महाराज

धर्म

जीवन में कुछ समस्याएं ऐसी है जो नजरिया बदलने से सब कुछ बदल जाता है प्रसन्नसागर महाराज

निमियाघाट
-परम पूज्य परम पूज्य प्रातः स्मरणीय उत्कृष्ट तपस्या करने वाले अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर महाराज का का मंगल आगमन निमियाघाट में हुवा जहाँ 18 से 22 फरवरी तक आचार्य श्री के सानिध्य में भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव होगा

 

 

 

।आचार्य श्री सम्मेद शिखर जी के पर्वतराज पर 557 दिन की मौन साधना कर निमियाघाट में विराजमान है वहाँ का माहौल अतिशय क्षेत्र जैसा हो गया है। लगभग 21 पीछी के साथ माहौल अलग सा प्रतीक हो रहा है। आचार्य श्री के सानिध्य में निमियाघाट का कायापलट हो गया है। आचार्य श्री के निर्देशन में अभिषेक शांति धारा के साथ सभी भक्तों को मंगल आशीर्वाद दिया।

अपने प्रवचन में बताया कि जीवन की की कुछ समस्याएं ऐसी भी है.. जो नज़रिया बदलने से सब कुछ बदल जाता है..!उन्होंने कहा यदि व्यक्ति नशे में धुत होकर, रात छत पर जाकर लेटे, तो उसे एक चांद के अनेक चांद ही चांद दिखाई देते हैं।

शुद्ध जैन भोजन के साथ यात्रा

ये नजर का नशा निगाहों को भटका देता है। आज सब ने कोई ना कोई नशा पाल रखा है फिर वो नशा चाहे –रूप सौन्दर्य का हो,धन दौलत का हो,पार्लर जाने का हो, रेस्टोरेंट का हो, गुटखा तम्बाकू खाने का हो,दिन भर चटर पटर खाने का हो, लड़ने लड़ाने का हो,-पद पैसा नाम ख्याति पहचान का हो।नशा चढ़ते ही हम मदहोश हो जाते हैं और फिर इन्सान को इन्सान नहीं समझते। हर चीज की अति जीवन के तबाह होने के लिए संकेत देती है। यदि किसी चीज की अति आपके जीवन के उत्थान में बाधक बन रही है तो समझदारी इसी में है कि हम उस बुराई की अति से बाहर आ जायें। और जीव मात्र के प्रति प्रेम अपनत्व उत्साह और स्वयं जीवन के प्रति प्रेम करुणा से भर जाये। फिर देखो जीवन में नशा कैसे पलायन नहीं करता….

प्रवचन उपरांत आचार्य श्री 108 गुणधरनंदी की मुनिराज का मंगल मिलन हुवा आचार्य श्री पहाड़ की परिक्रमा कर पधारे थे इसके बाद सभी साधुगण का आहार चर्या हुई। साथ ही आज अन्तर्मना गुरुदेव का निरन्तराय आहार के साथ सभी साधुगण का निरन्तराय आहार हुवा।आहार के बाद गुरु भक्ति ,दिन में क्लास संध्या में आरती के साथ भव्य गुरुभक्ति भक्तों हुई। यहाँ प्रतिदिन सेकड़ो की संख्या में गुरुभक्त पधार रहे है।

कोडरमा मीडिया प्रभारी राजकुमार अजमेरा ने बताया की पंचकल्याणक के सभी कार्यक्रम उपाध्याय सौम्य मूर्ति मुनि श्री 108 पीयूष सागर जी महाराज के निर्देशन में हो रहा है। एवं पंचकल्याणक महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *