आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के विशेष आवरण व विरूपण मुहर का हुआ अनावरण
हथकरघा के माध्यम से मिल रहा है रोजगार–नपा अध्यक्ष
भारतीय संस्कृतिक धरोहर के प्रहरी है आचार्य श्री–विधायक जज्जी
शाढ़ौरा
–जैन दर्शन के प्रमुख संत परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के दीक्षा के पचास वर्ष के साथ ही आचार्य पद स्वर्ण जयंती पर शाढ़ौरा जैन समाज द्वारा विशेष आवरण एवं विरूपण मोहर का अनावरण समारोह पूर्वक विधायक जजपाल सिंह जज्जी के मुख्य आतिथ्य व नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया गुना डाक विभाग के प्रमुख श्रीवास्तव के विशेष आतिथ्य में किया गया
समारोह के प्रारंभ में आचार्य श्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन विधायक जजपाल सिंह जज्जी नपा अध्यक्ष नीरज मनोरिया डाक विभाग के संभागीय आयुक्त विनय श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया
भगवान के रूप में मिले हैं हमें आचार्य श्री–जज्जी
समारोह में मुख्य अतिथि विधायक जजपाल सिंह जज्जी भइया ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि इतने बड़े संत के रूप में हमें साक्षात भगवंन के दर्शन मिल रहे थे उनकी त्याग और तपस्या का कहना उनके ओरे के एक विदेशी संत आये ने जांचा तो दंग रह गए उनकी मशीन में वह ओरा नहीं आया वे उनको चरणों में नतमस्तक हो कर चले गए ऐसे आचार्य की त्याग तपस्या ने हमारे देश का मान बढ़ाया है आज डाक तार विभाग उनके स्वर्ण जयंती आचार्य पद वर्ष में विशेष आवरण जारी करते हुए हम हर्षित हो रहें हैं विशेष अतिथि नपा अध्यक्ष नीरज मनोरिया ने कहा कि आज जेलों में आचार्य श्री की प्रेरणा से हथकरघा संचालित हो रहा है जिससे कैदियों के परिवार पल रहे हैं ये है राष्ट्रीय सोच आचार्य श्री का उन्होंने जिस संकल्पना के साथ अहिंसक वस्त्रो की प्रेरणा के साथ ग्रामीण जनों को प्रशिक्षण के साथ रोजगार व भारतीय संस्कारों की शिक्षा दी है वह अनुठी है ।
सरकार के कार्य की प्रेरणा आचार्य श्री दें रहें हैं
समारोह के प्रारंभ में मध्यप्रदेश महासभा के संयोजक विजय धुर्रा ने आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा आचार्य श्री की प्रेरणा देशभर में गौशालाओं पाठशालाओं शुद्ध औषधि के लिए चिकित्सा के लिए प्रेरित किया जा रहा है शिक्षाऔ स्वास्थ्य रोजगार जो सरकार के कार्य है इन पर भी एक संत प्रेरणा दें रहें हैं डॉ भरत जैन ने कहा कि आचार्य ने बेटियो की शिक्षा के लिए प्रतिभा स्थली जैसे उच्च श्रेणी के शिक्षण संस्थानों के साथ हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया है जो सभी के लिए प्रेरणा दाई है
दर्शनोदय तीर्थ थुबोनजी कमेटी के महामंत्री विपिन सिंघई ने कहा कि उनकी तपस्या को आप यूं समझ सकते हैं कि अमरकंटक जैसे हिल स्टेशन पर भीषण सर्दी में एक हाल में लकड़ी के पाटे पर विश्राम करते हुए एक वस्त्र धारी संत उन्हें देखकर अवाक रह जाते हैं और उनकी वाणी में जो ऊ्दगार सुन जनता दात चले उंगली दबा लेते हैं।
आभार संयोजक गगंन टरका ने किया वहीं समारोह का संचालन हर्षित गांधी ने किया
अतिथियों का किया शाढ़ौरा समाज ने शाल श्रीफल से अभिनन्दन
इसके पहले अशोक नगर के लोकप्रिय विधायक जजपाल सिंह जज्जी भइया के मुख्य आतिथ्य व नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया अनुराग जैन तहसीलदार डाक तार विभाग के जिला प्रमुख विनयश्री वास्तव सह प्रमुख रविन्द्र भार्गव गुना आकाश जैन निरिक्षक गुना विजय सिंह सीता राम काकाजी शिवराज सिंह सुधीर रधुवंशी देवेन्द्र सिंह नगर परिषद अध्यक्ष अशोक माहोल सीएओ सहित सभी विशेष अतिथियों का परम्परिक रूप से फूल मालाओं शाल श्रीफल से स्वागत जैन समाज के अध्यक्ष निर्मल जैन निवृत्तमान अध्यक्ष डॉ भरत जैन संयोजक गगंन टरका राकेश जैन मनीष चौबे अनिल बाझल मनीष चौबे संजीव बाझल मनोज चौबे सचिन गोयल सुदीप जैन मनोज गोयल ने सभी का सम्मान किया।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िगा रामगंजमंडी