रामगंजमडी स्म्रति का झरोखा 9 dec2021 जबकुंडलपुर क्षेत्र के इतिहास की गौरव गाथा की अभूतपूर्व प्रस्तुति के साथ पाठशाला का वार्षिक समारोह संपन्न  हुआ था

धर्म

 रामगंजमडी स्म्रति का झरोखा 9 dec2021 जबकुंडलपुर क्षेत्र के इतिहास की गौरव गाथा की अभूतपूर्व प्रस्तुति के साथ पाठशाला का वार्षिक समारोह संपन्न  हुआ था


रामगंजमडी
नगर की संस्कारशाला अर्थात् शान्तिनाथ दिगम्बर जैन पाठशाला रामगंजमडी का वार्षिक समारोह अभूतपूर्व उल्लास से शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर में मनाया गया। आयोजन का आगाज श्री जी के चित्र के समक्ष्य कार्यक्रम के गणमान्य अध्यक्ष महोदय

श्रीमान सुरेश कुमार बाबरिया एवं मुख्य अतिथि दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष श्रीमान् अजित सेठी, दिलीप विनायका, केवलचन्द लुहाड़िया, श्री सुनील जी सुरलाया आदि के कर कमलो से हुआ।

Jन

इस अवसर पर पाठशाला के बालकों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए व पुरस्कार प्रदान किए गए।इस अवसर पर अनेक भामाशाहों के द्वारा पाठशाला हेतु मुक्त हस्त से अनुदान दिया। वही भामाशाह श्रेष्ठी श्री सुरेश कुमार,सिद्धार्थ कुमार,श्रीमति रेखा पूजा बाबरिया परिवार द्वारा पाठशाला के दूरस्थ निवासित बालकों को लाने व ले जाने के हेतु एक ऑटो की व्यवस्था प्रदान की

 

 

 

 

 

 

एवं पाठशाला के बच्चों को व्यवस्थित रूप से एवं आधुनिक तकनीकी पद्धति अध्ययन हो सकें इस हेतु सुरेश कुमार जी बाबरिया द्वारा पाठशाला को एक प्रोजेक्टर देने की घोषणा भी की गई।

सीमेंट रोड रामगंजमडी होम डिलीवरी फ्री सुविधा भी उपलब्ध लजीज स्वाद के साथ एक बार सेवा का अवसर देवे रोनक जैन 8107295163

2 वर्ष बाद हुए आयोजन में सभी बालको व समाजजन में उत्साह बढ़ चढ़कर दिखा और पाठशाला के मासिक सदस्य बनने हेतु उन्होंने सप्रसन्न मन से स्वीकृति प्रदान करी।

 


पाठशाला परिवार द्वारा प्रस्तुत कुण्डलपुर क्षेत्र के इतिहास के गाथा की नाट्य प्रस्तुति ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। इस अलौकिक प्रस्तुति के द्वारा कुंडलपुर सिद्धक्षेत्र के इतिहास को परिलक्षित किया गया। इसमे दो बाल गोपाल गविक व रयांश नारद के वेश में इस कथा का वर्णन बता रहे तब ऐसा लगा जैसे साक्षात् लव कुश हो।
इस प्रकार श्री शांतिनाथ पाठशाला परिवार द्वारा वार्षिक समारोह में भावभीनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।
इस आयोजन को अभूतपूर्व बनाने में कनकमाला जैन व पाठशाला टीम का भरपूर सहयोग रहा। समारोह के अंत मे श्रीमान अजित सेठी ने सभी का धन्यवाद किया व इस अलोकिक आयोजन के लिए बच्चों को सराहा औऱ मंगल कामना की। आयोजन का कुशल संचालन प्रशान्त जैन द्वारा किया गया एवं तकनीकी व्यवस्था निमिष बाकलीवाल द्वारा की गई।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमडी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *