सेना की वर्दी पहनी मासूम, व्हील चेयर से पहुंचा ‘फौजी’, अमर रहे के नारे लगाती भीड़…सीडीएस जनरल रावत को देश यूं दे रहा आखिरी विदाई

खेल देश बिज़नेस मनोरंजन राजनीति राज्य विदेश

सीडीएस रावत के घर के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है। कोई व्हील चेयर पर आया है तो कोई बच्चे को साथ लाया है। आंखों में बेकरारी है आखिरी बार अपने हीरो को देखने की। उन्हें आखिरी सलाम देने की। रुक-रुककर भीड़ नारे लगा रही है- भारतीय सेना जिंदाबाद, सीडीएस रावत अमर रहे।

सेना की वर्दी पहनी मासूम बच्ची का वो सैल्यूट

अपने प्यारे जनरल को आखिरी विदाई देने के लिए लोग कतार में खड़े हैं। भीड़ में एक बच्ची सबका ध्यान खींचती है। 5-6 साल की बच्ची। बदन पर सेना की वर्दी। वहीं खड़े-खड़े वह हिंदुस्तान के वीर नायक को सैल्यूट कर रही है। (फोटो- प्रशांत सोनी, NBT)

जनरल को आखिरी सलामी देने व्हील चेयर पर आया ‘फौजी’

इस तस्वीर को देखिए। जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने आए व्हील चेयर पर बैठे शख्स को देखिए। यह तस्वीर बताती है कि सीडीएस रावत यूं ही ‘पीपल्स जनरल’ नहीं कहे जाते थे। (फोटो- प्रशांत सोनी, NBT)

मासूम को श्रद्धांजलि देते देख रोक नहीं पाएंगे आंसू

CDS Bipin Rawat Funeral: रावत की बेटियों ने दी माता-पिता की अंतिम विदाई, नाती की श्रद्धांजलि देख हर आंख नम

जनरल को हमेशा के लिए आंखों में बसा लेना चाहते है लोग

भीड़ में शामिल लोग आखिरी सफर पर निकलने जा रहे जनरल को हमेशा-हमेशा के लिए आंखों में बसा लेना चाहते हैं। (फोटो- प्रशांत सोनी, NBT)

व्हील चेयर पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री

जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने तमाम नेता पहुंचे। केंद्रीय मंत्री, अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टियों के बड़े नेता…लेकिन एक पूर्व मुख्यमंत्री व्हील चेयर से पहुंचे। भले ही बिना सहारे के चल-फिरना मुश्किल हो लेकिन बुढ़ापे, बीमारी, कमजोरी को भूलकर सीडीएस रावत को आखिरी नमन करने पहुंचे। ये हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला हैं। (फोटो- प्रशांत सोनी, NBT)

अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़

भारत माता की जय…नारों से गूंज गया आकाश

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *