दीक्षा लेने में मैने जल्दी नही की बल्कि विलंब हो गया श्रेय भया दीक्षा से पूर्व श्रेय भया बिनोली निकाली व गोद भराई की गई

धर्म

दीक्षा लेने में मैने जल्दी नही की बल्कि विलंब हो गया श्रेय भया
दीक्षा से पूर्व श्रेय भया बिनोली निकाली व गोद भराई की गई
कोटा


श्रावक से श्रमण बनने जा रहे श्रेय भया की दीक्षा से पूर्व आर के पुरम में रविवार को भव्य बिनोली यात्रा निकाली गयी। एक अच्छा पेकेज और इलेक्टिकल इंजीनियर होने होने के बाद यह युवा संसार मोह माया से परे होकर विरक्ति की ओर बढ़ चला। यह जान गए की विरक्ति ही मोक्ष का मार्ग है। संसार के रांग रंग कुछ नही रखा है। रविवार की बेला इन्हें बैंड बाजो के साथ बग्गी में बैठाकर इनकी बिनोली निकाली गयी।व गोद भराई की उनके संयम पथ कीत भाव भीनी अनुमोदना की। इन भावुक क्षणों में दीक्षार्थी की मातु श्री श्रद्धा जैन,उनके पिता ज्ञानचंद जैन, भाई अंकित जैन पराग जैन मोजूद रहे। व सभी भक्त गण मोजूद रहे।

 

 

श्रेय भया अपने जीवन को श्रेयस्कर बनाते हुए 2oct को 2022 को युवा सन्त विश्रुत सागर महाराज से दिगम्बरत्व मुनि दीक्षा को लेगे। जब अपना उदबोधन युवा श्रेय भया ने दिया तब सभी भावुक हो गए। उन्होंने कहा मुझसे कही लोग पूछ रहे है आपने दीक्षा लेने में जल्दी कर दी तब उनके शब्द थे धर्म पथ पर बढने में विलब हो गया हूं।

अपना सब कुछ छोड़ युवा बढ चला
जान गया संसार मे कुछ नही पढा
वह विरक्ति मोक्षमार्ग की और निकल पढ़ा
श्रावक श्रेय श्रावक से श्रमण बनने की और बढ चला बढ़ चला

 

 

 

 

अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *