किडनी खराब पिता की बेटी की मदद को आगे आया युवादल:- रावतभाटा की लड़की की फीस की राशि देने पहुंचे समाजसेवी युवा दल सचिव राजकुमार पारख

राज्य

:- किडनी खराब पिता की बेटी की मदद को आगे आया युवादल:-

रावतभाटा की लड़की की फीस की राशि देने पहुंचे

समाजसेवी युवा दल सचिव राजकुमार पारख

रामगंजमंडी

मां बाप अपनी औलाद के भविष्य के लिये सबकुछ दाव पर लगा देते है। इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला ईकराम मौहल्ला लाहोटी क्लीनिक के पीछे रावतभाटा के इस घर में ओमप्रकाश भांभी अपनी पत्नी निर्मला भांभी और लड़की आकांशा भांभी के साथ रहते हैं। ओम प्रकाश भांभी के एक किडनी नहीं होने से कार्य करने में असमर्थ है। पत्नी घरों पर कार्य करके खर्च चला रही है। इनके एक 20 वर्षीय लडकी का सर्वोदय इन्सटिट्यूट ऑफ पेरामेडिकल एंड नर्सिंग एज्यूकेशन कोटा में एडमीशन करवाने की तमन्ना थी इनका सोच यह था आकांशा आगे जाकर नर्सिंग का कोर्स करके पेरामेडीकल स्टाफ बन जावे ।इस कोचिंग की एक वर्ष की फीस 86 हजार रुपये है। जो ओम प्रकाश के बूते की बात नही थी-

 

 

:स्वयं का घर गिरवी रखकर जुटाई 60 हजार रुपये की राशि:- अपनी बेटी का भविष्य बन जावे इस बात को ध्यान में रख कर आकांशा भांभी के माता पिता ने अपना घर जिसमे वह रह रहे है उसे गिरवी रखकर 50 हजार रुपये की राशि जुटाई और किसी परिचित से 16 हजार रुपये ब्याज पर लिये और 66000 हजार रुपये की प्रशिक्षण शुल्क देकर कोटा के सर्वोदय इन्सटीटट्यट में अपनी लडकी का एडमीशन करवा कर उसे कोटा भेज दिया

:– राजकुमार पारख ने पूरी जानकारी आने के बाद अपने स्तर पर रावतभाटा और कोटा मे इस परिवार और लडकी आकांशा के बारे मे जानकारी सोमवार को दिखवाई- जानकारी मे आया कि वास्तव में इस परिवार को मदद की सख्त जरूरत है- पारख ने समाज सेवी गोविन्द गुप्ता से इस परिवार को युवा दल की तरफ से मदद की स्वीकृति दी-

बुधवार :- को राजकुमार पारख स्वयं अपनी कार लेकर रावतभाटा इस परिवार की 36 हजार रूपये की मदद करने पहुंचे तो गोविन्द गुप्ता ने कहा कि 10 हजार रुपये हमने समाज सेवियों से एकत्रित कर लिये है।आप 26 हजार रुपये की मदद कर दें। इस पर राजकुमार पारख व गोविन्द गुप्ता पीडीत परिवार के घर गये और 36 हजार रूपये की राशि पिता ओमप्रकाश और उनकी पत्नी निर्मला भांभी को सोपे मदद मिलने के बाद आकांशा की मां ने कहा कि हमारे सारे रास्ते बंदहो चुके थे- सिर्फ भगवान का आसरा बचा था- भगवान ने अपने नेक और नर्म दिल बन्दे राजकुमार पारख जो कि रामगंजमंडी रहते है उनको भेजकर हमारी मदद करवा दी-

 

राजकुमार पारख ने सन् 1990 मे युवा दल की स्थापना की तब से आज 35 वर्ष मे उनके द्वारा बनाई सामाजिक संस्था युवा दल से कोई भी गरीब जरूरतमंद पात्र व्यक्ति मदद के बिना खाली हाथ लेकर नही गया- अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में युवा दल ने आठ परिवारो की रामगंजमंडी और आस पास के गांवो में की है मदद-

रामगंजमंडी मे तो यह आलम हो गया है कि जिस भी गरीब या जरूरतमंद को आवश्यकता मदद की पड़ती है तो वह युवा दल के पास जाता है या जनता द्वारा भिजवाया जाता है। इसके पूर्व में भी रावतभाटा के एक युवक के एक्सीडेन्ट और एक गरीब परिवार की रावतभाटा आकर युवा दल मदद करके गया- मदद के इस कार्य में युवा दल के अनेकांत जैन योगी ट्रेडर्स, प्रियांशु जैन, योगेश गुप्ता दलाल, शरद जैन, रामगुप्ता, मुकेश गर्ग, अमित उपाध्याय, चैरीसलूजा, अंतिम अग्रवाल बाबू पोरवाल शैलेन्द्र विनायका, हितेष गर्ग, हाजी मुश्ताक भाई का सहयोग रहा- राजकुमार पारख के साथ रावतभाटा जाते में विनोद गर्ग, भेरुलाल पारेता दिनेश जोशी मौजूद रहे|

     अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *