ब्रहमाकुमारीज़ आश्रम में रक्षाबंधन पर्व एवं सेवा अभियान
रामगंजमंडी रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ब्रहमाकुमारीज़ आश्रम, परमात्म अनुभूति भवन में आध्यात्मिक वातावरण में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः मुरली से हुई, जिसके बाद रक्षाबंधन पर्व का मुख्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जिसमें सभी ने आनंदपूर्वक भाग लिया।
ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी जी एवं ब्रह्माकुमारी शीतल जी ने सभी उपस्थित भाई-बहनों का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें रक्षा सूत्र बाँधा और ‘ईश्वर से बंधन’ के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रक्षा सूत्र आत्मा और परमात्मा के पवित्र संबंध तथा पवित्रता, निश्चय और सेवा के संकल्प का प्रतीक है।

पिछले कई दिनों से ब्रहमाकुमारीज़ सेंटर द्वारा सेवा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न पदाधिकारियों —जैसे पोस्ट मास्टर, सी.आई. मनोज जी, एवं डिप्टी कमिश्नर घनश्याममीणा, एसडीएम चारू कीर्ति, न्यायालय के अनेक कर्मचारी, जज, वकील, अग्निशमन अधिकारी हरिओम जी, आईसीसी बैंक, यूनियन बैंक, बिजली विभाग, पंचायत समिति खैराबाद बीडीओ, सरपंच, स्टेशन मास्टर, जैलर आदि एवं अन्य सेवा कर्ताओं — को रक्षा सूत्र बाँधा गया। इस अवसर पर परमात्मा का संदेश, ईश्वरीय टोली, ईश्वरीय सौगात और आश्रम आने का आमंत्रण भी दिया गया।
लोगों को राजयोग ध्यान सीखने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे वे अपने जीवन को सुखमय, शांतिपूर्ण और संपूर्ण बना सकें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय भाई-बहनों, सेवाधारियों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लेकर इस पावन पर्व को सफल बनाया।

साथ ही मीडिया कर्मियों के लिए भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन कार्यक्रम के आयोजन हेतू ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा तैयारी की जा रही है।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312








