भारत के चैंपियन ट्रॉफी जीतने पर रामगंजमडी में मना जश्न
रामगंजमंडी
आज भारतीय टीम ने चैंपियन ट्रॉफी जीत कर संपूर्ण भारतवर्ष को गौरवान्वित किया जिसको लेकर संपूर्ण भारतवर्ष में खुशी का वातावरण रहा रामगंजमडी में जमकर जश्न मनाया गया।
जैसे ही जीत काचौका लगा सभी के चेहरे खिल उठे और लोग घरों से बाहर निकले और जमकर आतिशबाजी की भारत माता की जय के घोष सुनाई देने लगे। लोग हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय जयकार करते हुए बाजारों रो मे निकले।
जीत की खास बात
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टीम ने जो प्रदर्शन किया वह अपने आप में अद्भुत था सबसे बड़ी बात यह थी की भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी भारतीय टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन किया आज भारत की टीम ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने कीवियों से 25 साल पुराना हिसाब बराबर किया।
भारत ने 12 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में पहले खेलने के बाद न्यूजीलैंड ने 251 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाए. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली. वहीं केएल राहुल 34 रनों पर नाबाद लौटे.
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल की गेंदबाजी और बैटिंग करते हुए कीवी टीम को घुटने पर ला दिया। भारत की जीत में गेंदबाजी में कुलदीप और वरुण ने कमाल किया तो बैटिंग में रोहित शर्मा छा गए। 
दुबई की धीमी पिच पर भारतीय टीम ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान शुरुआत अच्छी की। कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में छक्का उड़ाते हुए दूसरी गेंद पर टीम और अपना खाता खोला तो शुभमन गिल थोड़े संभलते दिखे।
इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 18.4 ओवरों में 105 रनों की साझेदारी की।
हालांकि, उपकप्तान शुभमन गिल रफ्तार पकड़ते इससे पहले ही 50 गेंदों में 31 रन बनाकर चलते बने। इस दौरान रोहित ने 41 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की। इसके कुछ ही देर बाद विराट कोहली भी चलते बने। वह सिर्फ एक रन बना सके।
एक रिपोर्ट अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312



