पार्थ टोंगिया को मिला ‘उत्कृष्ट खिलाड़ी ऑफ द ईयर’ आर्चरी अवार्ड
देहरादून: तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान सत्र 2024-2025 का ‘उत्कृष्ट खिलाड़ी ऑफ द ईयर’ आर्चरी अवार्ड पार्थ टोंगिया को प्रदान किया गया। पार्थ को यह सम्मान उनके असाधारण प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के लिए दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पार्थ को भेंट किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में आर्चरी कोच और जाने-माने खेल विशेषज्ञ श्री सचिन वेदवान उपस्थित थे। उन्होंने पार्थ की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, “पार्थ का समर्पण और अनुशासन उन्हें आने वाले समय में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। वह युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।”
पार्थ ने हाल ही में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर आर्चरी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिससे उनकी लोकप्रियता और प्रतिष्ठा बढ़ी है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों ने हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पार्थ ने आभार व्यक्त करते हुए कहा:
“यह पुरस्कार मेरे लिए केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि मेरे लक्ष्य को पाने की ओर एक और प्रेरणा है।”
उन्होंने कहा कि उनके सिर पर पूज्य मुनि श्री 108 निसंग सागर जी महाराज का आशीर्वाद है। इसके बाद उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच श्री सचिन वेदवान को दिया, जिनके मार्गदर्शन ने उनकी क्षमताओं को निखारने और उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
साथ ही, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा श्री पवन टोंगिया, दादी श्रीमती चंद्रकला टोंगिया, माता श्रीमती रुचि टोंगिया, पिता श्री आनंद टोंगिया और नानी श्रीमती सुलोचना लुहाड़िया के समर्थन और प्रोत्साहन को भी दिया।
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय ने भी पार्थ की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें स्कूल का गौरव बताया।

