दिगंबर जैन मंदिर काठमांडू में भक्तामर स्तोत्र पाठ एवं 48 दीपकों की महाआरती में दिखा भक्ति का उल्लास
काठमांडू
काठमांडू के श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जैन यात्रा संघ सीकर की अगुवाई में श्री सकल दिगंबर जैन समाज काठमांडू के सहयोग से भक्तांबर स्त्रोत के 48 काव्यो द्वारा 48 दीपको की महाआरती कर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई । जिसमें भक्ति का उल्लास देखते बना।
भक्ति के इस अनुपम आयोजन के विषय में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष जैन सेठी ने जानकारी देते
हुए बताया की भक्तिमय आयोजन की श्रृंखला में जैन यात्रा संघ सीकर के मुख्य संयोजक श्री हुकमचंद जैन सुलोचना देवी जैन
निवाई वाले , श्री प्रदीप सुशीला बाकलीवाल , मुकेश कुमार सीमा देवी जैन, प्रदीप रेखा सेठी, संतोष कुमार, मंजू देवी जैन, सुमित कुमार रूपा देवी जैन ,मूलचंद रबीकांता जैन, बिरधीचन्द पुष्पा देवी जैन क्यामसर वाले , विनोद अनिता सांगा वाले,
शकुंतला जैन मोरे , समता जैन लालास, सुभाष अनीता जैन सेठी , पवन चन्दा जैन गोधा ,संजय गुड्डू जैन, राजेश काला ,पंकज जैन आदि श्रावक, श्राविकाएं मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312