दीक्षार्थी ब्रह्मचारी भयाओ की भव्य गोद भराई एवं बिन्दौरी निकली गई

धर्म

दीक्षार्थी ब्रह्मचारी भयाओ की भव्य गोद भराई एवं बिन्दौरी निकली गई

कोटा
परम पूज्य चतुर्थ पट्टाचार्य श्री 108 सुनील सागर ज महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में संसार शरीर और भोगों से दूर हो दीक्षा लेने वाले ब्रह्मचारी जी श्री भैरुलाल कासलीवाल भीलवाड़ा एवं पन्नालाल धमाना मौजमाबाद दीक्षार्थी की “गौद

 

 

भराई एवं बिंदोरी” का आयोजन महावीर नगर द्वितीय स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन में किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष दर्पण जैन ने बताया कि 4 सितम्बर बुधवार को
बिनोली कार्यक्रमप्रात: 8.00 बजे ललित-फूलकँवर जैन एवं समस्त पाटनी परिवार,पारस सदन 1063, महावीर नगर द्वितीय के आवास पर गोद भराई की गई उसके बाद दोनो ब्रह्मचारी भाइयों को बग्गी में बिठाकर गया।गाजे बाजे के साथ विभिन्न चौराहों से होते हुए मंदिर में मंदिर के समीप स्थित संत भवन में लाया गया। जहां पर सकल दिगंबर जैन समाज समिति के अध्यक्ष विमल जैन नांता कार्याध्यक्ष जे के जैन पारस जैन पत्रिका विकास जैन त्रिलोक जैन ललित जैन राजकुमार जैन पारस जैन पार्श्वमणि सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गोद भराई की की। सभी के अल्पाहार की की व्यवथा की गई।

 

 

इन मांगलिक पलों में 35 वर्षो से जैन पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पारस जैन पार्श्वमणि को दोनो ब्र. भाईयो में सिर पर हाथ रखकर प्रसन्नचित मुद्रा में जैन धर्म प्रभावना के लिए मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।

 

 

पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा से प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *