प्रतिभा जागृती “गर्ल्स हॉस्टेल का हुआ शुभारंभ
पुणे
शनिवार दि . 6 जुलाई के शुभ दिन पुनामे “ प्रतिभा – जागृती “गर्ल्स हॉस्टेल का शुभारंभ हुआ ! इसका लोकार्पण श्री प्रशांत जैन मुंबई के कर कमलों से हुआ।
आचार्य श्री विद्या सागर जी कृपा आशीर्वाद और निर्यापक मुनीश्री १०८ वीरसागर जी के मार्गदर्शन से यह पुनीत कार्य संपन्न हुआ !
इसके निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शाकाहार प्रचार में अग्रणीय डॉ कल्याण गंगवाल ने सभी से अपील किया है की
आनेवाले चातुर्मास मे जहॉ जहॉ हमारे जैन संत विराजमान होंगे वहा वहा हर शहर मे एक जैन बच्चोके लिये हॉस्टेल बने ! ताकि हम आने वाली पीढी को जैन संस्कार दे पायेंगे !
“जहॉ जहॉ जिनालय वहॉ वहॉ विद्यालय “यही हमारा नारा हो !!
उन्होंने बताया कि यह हॉस्टल 1 वर्ष में बनकर तैयार हो गया और करीब 110 लड़कियों का यहां एडमिशन भी हो चुका है।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312