क्षुल्लिका 105अनशनश्री माताजी का हुआ सल्लेखना पूर्वक समाधि मरण गुरु माँ विज्ञाश्री माताजी के सान्निध्य में

धर्म

क्षुल्लिका 105अनशनश्री माताजी का हुआ सल्लेखना पूर्वक समाधि मरण गुरु माँ विज्ञाश्री माताजी के सान्निध्य में
जयपुर

प. पू. भारत गौरव, गणिनी आर्यिका 105 गुरुमाँ विज्ञाश्री माताजी ससंघ सान्निध्य में पार्श्वनाथ कालोनी, निर्माण नगर, जयपुर में 94 वर्ष उम्र की वयोवृद्ध श्राविका मनोहरदेवी जैन ने सल्लेखना पूर्वक समाधि मरण प्राप्त किया।

 

सोमवार शाम 4 बजे के करीब गृह त्याग पूर्वक ससम्मान उन्हें सपरिवार ने गुरूमाँ को शरण लाया। तत्पश्चात समाज एवं परिवार की अनुमति सहित पूज्य गुरुमाँ के करकमलों से उन्हें क्षुल्लिका दीक्षा के व्रत दिये। पिच्छि,कमंडल एवम  शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य कासलीवाल सपरिवार ने प्राप्त किया।

 

 

 

 

एक विवरण
इन श्राविका ने अपने जीवनकाल में 4000 उपवास की तपस्या को अंलकृत करते हुए अंत समय में क्षुल्लिका 105 अनशन – श्री माताजी नामकरण पाया। दीक्षा के पश्चात गुरुमाँ के श्रीमुख से णमोकार मंत्र का जाप , संबोधन , प्रतिक्रमण एवं भक्ति आराधना सुनते हुए उत्कृष्ट समाधि मरण को प्राप्त हुई। त्याग-तपस्या पूर्वक समता भावों के साथ प्राणों का त्याग करना मृत्यु महोत्सव का प्रतीक रूप हैं। सम्पूर्ण जयपुर समाज ने जयकारों के साथ समाधि मरण की अनुमोदना करके भूरि-भूरि प्रशंसा की।
आगामी 22 मई 2024 को प्रातः 8.30 बजे क्षुल्लिका 105 अनशन श्री माताजी की समाधि पर विनयांजलि सभा का आयोजन मंदिर प्रांगण में होने जा रहा है।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *