कराटे चैंपियनशिप में आए बच्चों एवं कोचो ने नवकार कैटर्स द्वारा खिलाई जा रहे भोजन एवं अल्पाहार की जमकर की तारीफ
रामगंजमंडी
विगत दिनों से रामगंज मंडी में राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है जिसका भोजन एवं प्रबंधन नवकार कैटर्स रामगंज मंडी द्वारा किया जा रहा है। जो की बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक है।
हमने जब यहां क्या आए बच्चों एव बच्चों के कोचो से जाना तो उनका कहना था कि हम इतने वर्षों से अनेक स्थानों पर टूर्नामेंट में जा रहे हैं और लेकिन भोजन की व्यवस्था इतनी सुचारू नहीं होती है यहां का प्रबंध या का अनुशासन यहां की साफ सफाई बहुत ही सुलभ है नवकार कैटर्स द्वारा जो व्यवस्था की जा रही है बहुत ही अच्छी है यहां के व्यंजन भी लजीज हैं। इतनी साफ सफाई के साथ हमें भोजन कराया जा रहा है और वह भी बहुत ही स्नेह प्रेम के साथ।

आपको बता दें कि बहुत ही न्यूनतम रेट पर प्रतिदिन 1100 व्यक्ति भोजन एवं नाश्ता कर रहे हैं और बहुत ही न्यूनतम दर पर नवकार कैटर्स रामगंज मंडी द्वारा व्यवस्था दी जा रही है। हमने स्वयं में जाकर देखा तो इतने जनों की भोजन की व्यवस्था बहुत ही अनुशासित तरीके से हो रही है किसी भी तरह की कोई भगदड़ वहां देखने को नहीं मिल रही है। राजस्थान के कोने-कोने से बच्चे यहां पर आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।


जिसमें चूरू कोटा बूंदी झालावाड़ पाली अलवर झुंझुनू चूरू आदि कई जिलों एवं शहरों से बच्चे एवं कोच यहां पर आए है।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

