झालावाड़-उज्जैन के बीच नई लाइन की तेज हुई मांग
कोटा। न्यूज़. चुनाव आते ही एक बार फिर से झालावाड़ सिटी-उज्जैन के बीच नई रेल लाइन बिछाने की मांग तेज हो गई है। मामले को लेकर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया 20 मार्च को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी कर चुके हैं।
करीब 150 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर अगर यह लाइन डलती है तो आगर, सुसनेर और सोयत होते हुए उज्जैन पहुंचेगी। कोटा से उज्जैन के लिए भी एक नया रास्ता हो जाएगा। नागदा की अपेक्षा इस रूट से उज्जैन जाने में कोटा के यात्रियों का डेढ़ से दो घंटे का समय भी बचेगा।
तीन बार हो चुका है सर्वे
रामगंजमंडी से उज्जैन तक करीब 190 किलोमीटर लंबे इस रूट पर नई लाइन बिछड़ने की मांग वर्षों से की जा रही है। मामले को लेकर पिछले 15 साल में तीन बार सर्वे भी हो चुका है। हालांकि इन सर्वों में इस रेलखंड को लाभकारी नहीं माना गया था। लेकिन रामगंजमंडी से झालावाड़ तक ट्रेन चलने के बाद यह मांग और तेज होती चली गई। इसके चलते इस रेलखंड के सर्वे के लिए 29 लाख रुपए मंजूर किए गए थे। अगर यह लाइन डलती है तो कोटा रेल मंडल द्वारा इसका काम कराया जा सकता है।
आगर-उज्जैन के बीच चलती थी ट्रेन

ADMISSIONS OPEN – Academic Session 2023-24
HAPPY KIDS- An Innovative International Pre School, Classes Play Group/Nursery/LKG/HKG/Multiactivity Zone
And
MG Global Secondary School, Classes 1st to 10th.
Address: Shreeram Colony, Hanuvantkhera Road, Ramganjmandi(Kota)
Contact-9001626333, 9261786799
Our USP:-
*Honored by International School Awards Dubai 2019, Teacher Innovation Award 2022 and Education Excellence Conclave 2023 Top 20 School Directors Award
*Founded by Educational Management Professionals
*Global Standard of Teaching
*Well Qualified Experienced Academic Team
*Vastu Friendly School Campus- Designed for School Purpose
*Coaching for Pre-Foundation, National & International Olympiads. Integrated Program of School and Coaching.
*Green & Smart Classrooms.
*Value Based Education
*Play ground, Games, Sports, Martial Art Karate Facility.
*School Transport Facility Available.
*24×7 Hours CCTV Surveillance
*Mind and Memory Power, English Spoken Classes, Personality Development and Life Skills Training and Workshop
*Additional Courses Facility- Abacus, Midbrain Activation, Vedic Maths, Mental Maths, Phonics and Handwriting Improvement….
उल्लेखनीय है कि वर्षों पहले आगर-उज्जैन के बीच मीटर गेज लाइन पर ट्रेनों का संचालन होता था। इसके अवशेष आज भी यहां देखे जा सकते हैं। 1932 में शुरू हुई यह लाइल 1975 में बंद हो गई थी। लोगों द्वारा अब इसी रूट पर नई लाइन बिछाने की मांग की जा रही है।