*भारत गौरव गणिनी आर्यिका रत्न 105 विज्ञा श्री माताजी स संघ के पावन सानिध्य में गुन्शी (टोंक) में सहस्र कूंट विज्ञातीर्थ में होगी 1008 जिन प्रतिमाएं विराजित*
टोंक
भारत गौरव गणिनी आर्यिका रत्न 105 विज्ञा श्री माताजी स संघ के पावन सानिध्य में टोंक जिले के चाकसू तह.में गुन्शी गांव में आर्यिका श्री की पावन प्रेरणा से एतिहासिक सहस्त्र कूंट विज्ञातीर्थ का भव्य निर्माण किया जा रहा है जिसके कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है
जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने संघ भैया प्रतीक जैन एवं रूची दीदी के हवाले से अवगत कराया कि हमारे बीच एक बहुत ही खूबसूरत अवसर आया है
तो इस सुनहरे पल का लाभ उठाने के लिये चंचला लक्ष्मी का स्थायी उपयोग करें और उक्त एतिहासिक आयतन में अपना सहयोग करते हुए सहस्त्रकूट विज्ञातीर्थ में पुण्यार्जन प्राप्त करें।गुरु भक्तो, वास्तविक सातिशय पुण्य कमाने हेतु प.पू. भारत गौरव गणिनी आर्यिका गुरु माँ विज्ञा श्री माताजी की पावन प्रेरणा से सहस्रकूट विज्ञातीर्थ का निर्माण किया जा रहा है जिसमें आपको साक्षात् एक साथ 1008 भव्य जिन प्रतिमाओं के दर्शन का लाभ मिलेगा ,ऐसी पुण्य प्रदायी मनोज्ञ प्रतिमाओं के दर्शन हेतु हम सभी को तन ,मन ,धन अर्पण करने का यह सुयोग्य अवसर मिला है। इस भव्य जिनालय का 27 नवम्बर 2022 को गुन्सी जिला टोंक निवाई, चाकसू के बीच जयपुर हाइवे रोड पर भव्याति भव्य शिलान्यास एवं पिच्छिका परिवर्तन महोत्सव का कार्यक्रम होगा | अत: हम सभी को अपना यथाशक्ति योगदान देकर अपना जीवन सुखमय बनाते हुए धर्म लाभ प्राप्त करें।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान से प्राप्त जानकारी
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी