श्री महावीरजी मेले हेतु पाँचना बाँध से गंभीर नदी में पानी की निकासी की गई

राज्य

श्री महावीरजी मेले हेतु पाँचना बाँध से गंभीर नदी में पानी की निकासी की गई
श्रीमहावीरजी
पावन पुनीत तीर्थ श्री महावीरजी मेले के लिए पाँचना बाँध से गंभीर नदी हेतु पानी की निकासी की गई। जल संसाधन विभाग के अभियन्ता रामलखन मीणा कंट्रोल बोर्ड का बटन दबाकर इसकी शुरुआत की। यह मेला 11 से 17 अप्रैल तक आहूत होगा
नदी के तट पर जलाभिषेक किए जाने की परंपरा है
आप सभी को जानकारी के लिए नृय दे की वार्षिक मेले के तहत प्रतिवर्ष पानी की निकासी की जाती है। प्राचीन परंपरा रही है की महावीर जी मेले पर होने वाली रथयात्रा गम्भीर नदी तट पर पहुचती है, और उसी जल से श्रीजी का अभिषेक किया जाता है। इस हेतु यह जल की निकासी की जाती है।पूर्व में जल का पूजन करने की भी परम्परा रही है। सहायक अभियंता ने जानकारी को साँझा करते हुए बताया की पाँचना बाँध से दो गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। जो 18 अप्रैल तक जारी रहेगी। गेट 2 व 4 को खोलकर 150 150 क्यूसेक प्रति सेकंड निकासी हो रही है।बांध से पानी छोड़ने से आसपास के जल स्रोतों में पानी आने के कारण पेयजल संकट का सामना नही करना पड़ेगा।
संकलित अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *