श्री मनीष सपना गोधा को यदि चामुंड राय की उपाधि भी दी जाए तो कम होगी
बहुत ही पुण्यवान एवम एवं सौभाग्यशाली व्यक्तित्व होते हैं वह सौभाग्यशाली होते हैं जो धन कुबेर हैं लेकिन महा सौभाग्यशाली एवं पुण्यशाली बिरले ही होते हैं जो अपनी चंचला लक्ष्मी को उदारता पूर्वक परमार्थ एवं धर्म, समाज, संस्कृति, तीर्थ एवं जिनालय निर्माण मैं लगा देते हैं।
जो भामाशाह एवं धर्मनिष्ट तो ही है धन कुबेर है यदि उन्हें चामुंडराय की उपाधि से भी सम्मानित किया जाए तो कम होगा सदियो पूर्व चामुंडराय ने श्रवणबेलगोला तीर्थ पर विशाल भगवान बाहुबली की प्रतिमा का निर्माण कराया वैसा ही कार्य गोधा ने करवाया ऐसा कार्य न भूतों न भविष्यति है ।
जी हा श्री मनीष सपना गोधा* जो गांधीनगर स्थित सुमति धाम गोधा स्टेट के प्रमोटर होने के साथ-साथ सुमति धाम में अपने स्व अर्जित धन से निर्मित तीर्थ स्वरूप सुदर्शनीय जिनालय निर्माण के भी पुणयार्जक एवं जिनालय में विराजित तीर्थंकर सुमति नाथ भगवान की मनोहरी प्रतिमा की पिछले वर्ष ऐतिहासिक एवं भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा कराने का सौभाग्य भी अर्जित कर चुके हैं।
और अब एक वर्ष के अंतराल के बाद इस बार गोधा दंपत्ति ने पुन: श्रमण संस्कृति के श्रेष्ठ एवं बहु आदरित , आगम अनुकूल चर्या शिरोमणि के रूप में चर्चित *आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज* के पट्टाचार्य पदारोहण समारोह को अपने स्व अर्जित धन से एतिहासिक एवं अकल्पनीय बनाने हेतु सुमति धाम की धर्म धरा पर स्वर्ग ही उतार दिया है जहां देश भर से आए श्रमणों का महाकुंभ एवं सैकड़ो श्रमणों के सानिध्य मैं विधि विधान के साथ *आचार्यश्री *विशुद्ध सागर जी महाराज*का पट्टाचार्य पदारोहण समारोह* आज समारोहित हुआ और उसके लाखों लोग साक्षी बने। इससे बड़ा पुण्य उन्होंने पट्टाचार्य महोत्सव में माता-पिता बनने का अवसर इसके साथ ही पूर्व में पंचकल्माणक महोत्सव में यह पुण्य प्राप्त किया था।

समारोह स्थल सुमति धाम परिसर की साज सज्जा इस तरह सुसज्जित की गई है कि दर्शकों को स्वर्ग समान दिखाई देती है । समारोह में आए सैकड़ो साधुओं केआवास ,आहार, एवं निहार की समुचित व्यवस्था के साथ समारोह में सम्मिलित लाखों लोगों के लिए भी भोजन जलपान की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
गोधा दंपति का यह कार्य स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने योग्य ऐतिहासिक एवं अकल्पनीय और दुर्लभतम उदाहरण है इस योगदान के लिए इस देश का जैन जैनेतर समाज गोधा दंपत्ति को युगों युगों तक निर्भिमानी महादानी, भामाशाह एवं किवदंती पुरुष के रूप में याद रखेगा। हम भावना भाते हैं
कि सुमित धाम में विराजित भगवान सुमती नाथ की कृपा और सैकड़ो संतों का आशीर्वाद की वर्षा गोधा दंपति पर सदेव होती रहे। वे सपरिवार स्वस्थ रहें, व्यस्त रहे, खुश रहें, खुशहाल रहें और रहें मालामाल इन्हीं शुभकामनाओं एवं बधाई के साथ हम हैं आपकी उदारता और गुणो के सम्मोहन से आकर्षित प्रभू से उज्जवल भविष्य की कामना।
कहा जाता है कि संतो को आहार देना और उनकी सेवा करना एक बहुत बड़ा पुण्य होता है वैसा ही पुण्य इन्हें प्राप्त हुआ जब आचार्य श्री के पट्टाचार्य पद पर आसीन होने के बाद उपवास उपरांत पारणा एवं चरण वंदना का सौभाग्य भी प्राप्त किया
भाव रूपी अनुमोदना के साथ शब्द रूपी संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312








