पूरा विश्व युद्ध की भीषण ज्वाला में धधक रहा है। जो देश आपस में लड़कर रक्तपात कर रहे है उनको इस बात पर विचार करना चाहिये प्रमाण सागर महाराज
इंदौर
पूरा विश्व युद्ध की भीषण ज्वाला में धधक रहा है। जो देश आपस में लड़कर रक्तपात कर रहे है उनको इस बात पर विचार करना चाहिये।
उपरोक्त उदगार मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज ने पूरे देश को संदेश देते हुये कहा कि सभी लोग इस समय पर मेरी बात को सुन रहे है उन सभी से में चाहता हुं कि सभी धर्मों के लोग इस बाबत आधा घंटा बैठकर विश्व में शांति स्थापित करने के लिये प्रार्थना करें।
मुनि श्री ने द्रवित हृदय से कहा कि में तो इस घटना के परिणाम से ही सिहर उठता हूं यदि इसको समाप्त नहीं किया गया तो विश्व में जो त्रासदी और अराजकता फैलैगी उससे पूरा विश्व सिहर उठेगा। इसलिये मेरा तो पूरे विश्व के लोगों से पारस चैनल एवं जिनवाणी चैनल एवं प्रमाणिक ऐप के माध्यम से कहना चाहता हूं कि रविवार को 8:30 बजे से यहा सर्व धर्म सभा द्वारा प्रार्थना होगी में तो चाहता हुं सभी लोग अपने धर्म के हिसाब से जरुर करें।
उपरोक्त उदगार मुनि श्री ने अग्निबाण के प्रबंध सम्पादक चेलावत के प्रश्न का जबाब देते हुये व्यक्त किये उपरोक्त जानकारी धर्म प्रभावना समिति के प्रवक्ता अविनाश जैन एवं मीडिया प्रभारी राहुल जैन ने दी इस अवसर पर धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष अशोक डोसी महामंत्री हर्ष जैन ने दी मीडिया
प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक राहुल जैन एवं राजीव शर्मा तथा प्रवक्ता अविनाश जैन द्वारा उनका अभिनंदन किया गया।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312