शिष्य बनाओ जानकर शिष्य भी दुष्ट नहीं होना चाहिए*- 108 आदित्य सागर महाराज मुनि पुंगव सुधसागर जी महाराज के निर्देश पर कमेटी कर रही है यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतरीन कार्य नए आयाम की कड़ी में यह भोजनशाला समर्पित- हुकम जैन काका

धर्म

शिष्य बनाओ जानकर शिष्य भी दुष्ट नहीं होना चाहिए*- 108 आदित्य सागर महाराज मुनि पुंगव सुधसागर जी महाराज के निर्देश पर कमेटी कर रही है यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतरीन कार्य नए आयाम की कड़ी में यह भोजनशाला समर्पित- हुकम जैन काका

कोटा, 13 मार्च।
श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन त्रिकाल चौबीसी पुण्योदय क्षेत्र नसियां जी दादाबाड़ी में लाखो की लागत से निर्मित अत्याधुनिक और वातानुकूलित भोजनशाला का भव्य उद्घाटन आदित्यसागर जी महाराज के कर कमलों से हुआ। मंदिर के अध्यक्ष जम्बू जैन सर्राफ ने बताया कि इस अवसर पर भोजनशाला के मुख्य उद्घाटनकर्ता राजेंद्र जैन हुकम जैन काका हरसौरा परिवार, महावीर मित्तल, विवेक ठौरा परिवार रहे। महाराज श्री के मंत्रोच्चार के बाद फीता खोलकर भोजनशाला का उद्घाटन किया गया। उसके बाद भोजनशाला में महाराजश्री की मौजूदगी में भगवान आदिनाथ के चित्र के समक्ष बाल ब्रह्मचारिणी आशा दीदी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर उसका विधिवत शुभारंभ किया गया।

 

इस अवसर पर मंदिर के निदेशक व मुख्य उद्घाटनकर्ता हुकम जैन काका ने कहा कि इस अत्याधुनिक भोजनशाला में मुख्य योगदान इंटिरियर डिजाइन आर्किटेक्ट अनुश्री जैन व बालिका छात्रावास की अध्यक्ष अर्चना रानी सर्राफ का रहा, जिन्होंने मेहनत और लगन से अपना कीमती समय देकर इसके निर्माण को भव्य बनाया।
उन्होंने कहा कि नसियां जी जैन मंदिर में भव्य एवं अत्याधुनिक भोजनशाला का निर्माण जैन समाजबंधुओं के लिए सुविधाजनक दृष्टिकोण से किया गया है, जहां एकसाथ 60 लोग बैठकर भोजन कर सकेंगे।   
हुकम काका ने कहा कि देशभर के कोने-कोने से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पुण्योदय अतिशय क्षेत्र कमेटी के द्वारा बहुत ही

 

सुंदर सर्वसुविधायुक्त, हाईजेनिक, वातानुकूलित भोजनशाला का निर्माण किया गया है, जिसका शुभारंभ आज पूज्य आदित्य सागर जी महाराज के सानिध्य में किया गया। 
हुकम काका ने कहा कि मुनि पुंगव सुधासागर जी महाराज आर्शीवाद और प्रेरणा से इस क्षेत्र के सभी विकास कार्य चल रहे हैं। महाराज श्री का क्षेत्र कमेटी को आर्शीवाद और निर्देश हैं बढि़या से बढि़या उच्च क्वालिटी का निर्माण कराएं और आने वाले यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए।


मंदिर के अध्यक्ष जम्बू जैन सर्राफ ने कहा कि नई भोजनशाला में भोजन की गुणवत्ता और शुद्धता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि आने वाले यात्रियों समाज बंधुओ को इसका लाभ मिले।

 

 

 

व समस्त हाडोती की महिला मंडलों व सामाजिक संगठनों व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन के पश्चात भोजन का लाभ यही ले सके संपूर्ण हाडोती में यह अपनी तरह की पहली भोजनशाला होगी ऐसी भव्य भोजनशाला देखने को कम ही मिलती है।
इस अवसर पर सकल समाज के पूर्व अध्यक्ष राजमल पाटौदी, महामंत्री विनोद टोरड़ी, कार्याध्यक्ष जेके जैन, विनोद जैसवाल, तलवंडी मंदिर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चांदवाड़ हुकम जी ऐडवोकेट समेत सकल समाज के गणमान्य मौजूद रहे।

कौन बनेगा धार्मिक शिरोमणि के प्रतिभागियों को बांटे पुरस्कार

श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन त्रिकाल चौबीसी पुण्योदय क्षेत्र नसियां जी दादाबाड़ी का नवां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। बालिका छात्रावास की अध्यक्ष अर्चना रानी सर्राफ ने बताया कि इस अवसर पर केबीसी की तर्ज पर कौन बनेगा धर्म शिरोमणि प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

 

प्रतियोगिता में प्रथम आशीष जैन, द्वितीय आयुश जैन को सोने व तृतीय विजेता प्रियंका कंसल को चांदी का 50 ग्राम बड़ा सिक्का उपहार स्वरूप दिया गया। 25 प्रश्नमंच के विजेताओं के लक्की ड्रॉ के विजेताओं को चांदी के सिक्के भेंट किये गए। शेष 42 प्रतिभागियों के लक्की ड्रॉ निकाले गए जिन्हें सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *