पालिकाध्यक्ष श्रीदेवीलाल सैनी ने किया f fastfood cafee का लोकार्पण

बिज़नेस

पालिकाध्यक्ष श्रीदेवीलाल सैनी ने किया f fastfood cafee का लोकार्पण
रामगंजमडी
रविवार 12 dec 2021 की बेला में सुकेत रोड पर f fastfood cafee का लोकार्पण पालिकाध्यक्ष रामगंजमडी श्री देवीलाल सैनी ने फीता काटकर किया इस अवसर पर कैफ़े प्रबंधक रोनक जैन के साथ देवेंद्र गर्ग, गणेश जैन, महावीर जैन, प्रदीप जैन,शोभित जैन , मयूर जैन के साथ आदित्य बागडिया, मनीष सबदरा, संजय जैन,अभिषेक जैन,विजय गुप्ता, राजकुमार डाँगी व महिला शक्ति मोजूद रही अंत मे प्रबंधक रोनक जैन ने सभी का आभार जताया। कैफ़े परिवार की और से श्री सैनी का अभिनदन व स्वागत किया गया। व अन्य गणमान्य अतिथियो का भी अभिनदन भी किया गया।इस कैफे में पहले सिर्फ होम डिलीवरी की सुविधा ही दी जाती थी अब यहाँ बैठकर भी यहाँ के लजीज व्यंजनों का लाभ लिया जा सकेगा।
एक रिपोर्ट अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *