रामगंजमडी नए धने की आवक
रामगंजमडी
कॄषि उपज मंडी रामगंजमडी में नए धनिया की आवक हुई जिससे व्यापारियों के चेहरो पर खुशी देखी गयी।यह धनिया 8200 rs बिका यह किसान ओकारलाल का धनिया था जो आमली ग्राम का निवासी है। जिसे अन्ना स्पाइस ने खरीदा और रामकुमार बालचन्द की आडत में आया व्यापारियों ने लड्डू अगरबत्ती लड्डू बाटकर इसका श्रीगणेश किया। और गणेश जीमहाराज की जयकार की
अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी