हजारीबाग के समाजसेवी कमल कुमार विनायका ने वाराणसी और टाटा के बीच में प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन को पारसनाथ स्टेशन पर ठहराव के लिए अनुरोध का निवेदन करते हुए रेल मंत्री भारत सरकार को लिखा पत्र
हजारीबाग
हजारीबाग के समाजसेवी कमल कुमार विनायका ने वाराणसी और टाटा के बीच में प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन को पारसनाथ स्टेशन पर ठहराव के लिए अनुरोध का निवेदन करते हुए रेल मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखा है।
इस पत्र में उन्होने लिखा
रेल मंत्री
भारत सरकार
नई दिल्ली
विषय:वाराणसी और टाटा के बीच में प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन ट्रेन को पारसनाथ स्टेशन पर ठहराव के लिए अनुरोध .
आदरणीय महोदय,
प्रस्तावित ट्रेन दशहरा या दिवाली से टाटा और वाराणसी के बीच चलेगी। बीच में पारसनाथ स्टेशन स्थित है और हर जैन तीर्थयात्री मधुबन के लिए आगे जाने के लिए इस स्टेशन तक यात्रा करते हैं।
स्टॉपेज की अनुमति देकर वाराणसी, जो कि भगवान पारसनाथ की जन्मस्थली भी है, यात्रियों के समूह पारसनाथ स्टेशन तक पहुंचाने के बाद जैन तीर्थस्थल मधुबन तक अपनी सीधी यात्रा आसानी से कर सकते हैं। इस प्रकार यात्रियों को बौद्ध स्थल बोध गया का गया स्टेशन से और जैन सर्कल दोनों को देखने का अवसर मिल सकता है। पारसनाथ स्टेशन से भारी राजस्व प्राप्त हो सकता है।
उन्होंने इस पत्र में ध्यान आकर्षित किया कि उपरोक्त विषय को ध्यान में रखते हुए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि पारसनाथ स्टेशन पर स्टॉपेज की हमारी मांग पर विचार करें ।यह उन
वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत मददगार होगा जो अपने जीवन के चौथे चरण में ट्रेन द्वारा पारसनाथ स्टेशन के माध्यम से मधुबन जाने की इच्छा रखते हैं।
आपके दयालु विचार की प्रतीक्षा है.
धन्यवाद,
आपका विश्वासी,
कमल विनायका
सदस्य जैन समाज
हज़ारीबाग़ 825301
11/10/23
संकलित जानकारी अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी