92 वर्षीय व्रती प्रेमचंद जैन कुप्पीवाले की आचार्य विद्यासागर महाराज सानिध्य में सलेखना पूर्वक समाधी
डोंगरगढ़
संत शिरोमणी आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर जी महामुनिराज जी के मंगल सानिध्य मे छत्तरपुर (म. प्र) निवासी व्रती प्रेमचंद जैन कुप्पीवाले 92 वर्ष की उम्र में समाधी हुई।
शांति विद्या धर्म प्रभावना संघ अनुसार पिछले 15 दिन पूर्व चन्द्रगिरी डोंगरगढ मे पूज्य आचार्य गुरुदेव के समक्ष एवं
सानिध्य मे सल्लेखनापूर्वक समाधिमरण की भावना रखी थी और गुरुदेव के आशीर्वाद से उनकी सल्लेखना शुरू हुयी थी। 19 अगस्त 2023 प्रातः कालीन बेला में 7 बजकर 21 मिनट पर महामंत्र करते हुए आपकी समाधि संपन्न हुयी
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी