सर्व धर्म समभाव की मिसाल -गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी के सानिध्य में पहली बार – चालीस दिन के पद्मप्रभ चालीसा पाठ

धर्म

-सर्व धर्म समभाव की मिसाल -गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी के सानिध्य में पहली बार – चालीस दिन के पद्मप्रभ चालीसा पाठ

-जयपुर
भूगर्भ से प्रकटित जैन धर्म के छठें तीर्थंकर भगवान पद्मप्रभ की अतिशयकारी प्रतिमा के दर्शन एवं चालीसा पाठ में शामिल होने के लिए
पूरे देश से श्रद्धालु गण पदमपुरा उमड़ रहे हैं। मौका है भारत गोरव गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ के सानिध्य में श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा में गत 20 जुलाई से चल रहे सामूहिक चालीसा पाठ का।
क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर जैन एवं मंत्री एडवोकेट हेमन्त सोगानी ने बताया कि माताजी ससंघ के सानिध्य में पदमपुरा में पहली बार
भगवान पद्मप्रभ चालीसा के चालीस दिवसीय संगीतमय पाठ हो रहे हैं । ये पाठ चालीस दिन तक लगातार चलेंगे। एक दिन में चालीस पाठ लगातार हो रहे हैं ।
चातुर्मास कमेटी के मुख्य समन्वयक रमेश ठोलिया एवं उपाध्यक्ष विनोद जैन ‘कोटखावदा’ के अनुसार रविवार 28 अगस्त को चालीसा पाठ का समापन होगा। इन चालीसा पाठों का महत्व बताते हुए कहा कि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष के नवरात्र में पूरे देश से लाखों श्रद्धालु पदमपुरा आते हैं तथा चालीसा का पाठ कर अपनी मनोकामनाऐं पूरी करते हैं। जैन धर्म के छठे तीर्थंकर भगवान पद्मप्रभ की शरण में आने से भूत प्रेत जैसी ऊपरी बाधाएं दूर हो जाती है। मान्यता है कि चालीसा का पाठ प्रतिदिन चालीस बार, लगातार चालीस दिन तक जो श्रद्धालु कर लेता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।


शनिवार को आयोजित चालीसा पाठ में बडी संख्या श्रद्धालुगण शामिल हुए । सामूहिक पाठ का शुभारंभ करने से पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा प्रातः भगवान पद्मप्रभ के अभिषेक, शांतिधारा की गई। इस मौके पर राज कुमार कोठयारी, रमेश ठोलिया, प्रदीप जैन, विनोद जैन ‘कोटखावदा’ भारत भूषण जैन, चेतन जैन निमोडिया, जिनेन्द्र जैन’जीतू’, दीपक बिलाला, अजय बडजात्या, सुबोध चांदवाड, मनोज सोनी सहित स्वस्तिभूषण चातुर्मास व्यवस्था समिति एवं पदमपुरा क्षेत्र कमेटी के कई पदाधिकारी परिवार सहित शामिल हुए। अंत में भगवान पद्मप्रभ की संगीतमय आरती के साथ समापन हुआ।चातुर्मास कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रशासनिक समन्वयक भारत भूषण जैन ने बताया कि रविवार को प्रातः 7 बजे अभिषेक, शांतिधारा के बाद धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा ।दोपहर 3.00 बजे से सायकांल 5.00 बजे तक पद्मप्रभ चालीसा पाठ किया जाएगा ।सायंकाल 7.00 बजे गुरु भक्ति, आनन्द यात्रा के आयोजन किये जायेंगे।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *