रामगंजमडी भाव

बिज़नेस

रामगंजमंडी 25 दिसंबर 2021 धनिया आवक 5000 बोरी। मार्केट स्टेंड पोजिशन।
बादामी 7150 से 7400 रु ईगल 7550 से 7950 रु स्कुटर 8150 से 8550 रु रंगदार कोल्ड क्वालिटी 8400 से 9600 रु बेस्ट ग्रीन 10000 से 11600 रु। पुराना ओल्ड 6700 से 7800 रु।
◆◆◆आवके धनिये की आज भी 5000 बोरी के आसपास बनी हुई रही बाजार शुरुआत से ही समान भावो पर खुलकर नीलामी की आखिर तक समान भावो पर ही बने हुए रहे। लेवाली थोड़ी कमजोर लेकिन बनी हुई रही आज आई आवको में अच्छे मालो का परसेंटेज काफी कम रहा अधिकतर माल हल्के व ज्यादा वेस्टेज वाले दिखाई दिए जिसमे कमजोर लेवाली के चलते 50 से 75 रु मन्दे रहे वही काफी ढेरियों में बहुत ज्यादा वेस्टेज होने से 700 से 800 बोरी नही बिकने के कारण पेंडिंग भी रह गया। ऑल-ऑवर बाजार आज क्वालिटी अनुसार अपने कल के बने भावो पर स्टेंड पोजिशन पर बने हुए रहे।

विकाज़ जैन रामगंजमडी 8209379695 की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *