बीपी एडिबल्स के नए तेल संयंत्र का हुआ शुभारंभ

बिज़नेस

बीपी एडिबल्स के नए तेल संयंत्र का हुआ शुभारंभ
रामगंजमंडी
13 दिसंबर 2024 को बीपी एडिबल द्वारा निमाना रोड पर स्थित सरसों तेल संयंत्र प्लांट का शुभारंभ हुआ
बीपी एडिबल्स के शुभारंभ अवसर पर उद्योगपति गोयल प्रोटीन लिमिटेड की एम डी श्री ताराचंद जी गोयल व खानपुर विधायक श्री सुरेश जी गुर्जर ने फीता खोलकर इस संयंत्र का शुभारंभ किया इस अवसर पर समूह के प्रमुखजुगल किशोर महेश कुमार गोयल
भगवानस्वरूप पदम कुमार जैन मौजूद रहे। इन मांगलिक पलों में गोविंदलाल जी रानीपुरिया विधायक अकलेरा मनोहर थाना कैलाश जी मीणा पूर्व विधायक नेमीचंद जी मीणा (विधानसभा प्रत्याक्षी) एवम श्री मति सुनीता गुप्ता– SE Kota Division (अधीक्षण अभियंता विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड जिला कोटा) की  उपस्थिति रही

 

आपको बता दें कि सरसों तेल संयंत्र के शुभारंभ से रामगंज मंडी के उद्योग जगत को एक नई दिशा मिलेगी और इस संयंत्र को नगर में अनूठी पहल के रूप में देखा जा रहा है। यह तेल शुद्ध घाणी से निर्मित होगा और पूरी शुद्धता के साथ और पूर्ण गुणवत्ता के साथ इसे बनाया जाता है।

 

इस अवसर पर पधारे हुए सभी अतिथियों का समूह की ओर से सभी का आभार प्रेषित किया गया!
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *