रामगंजमंडी के बाबरिया परिवार के लिए “तेरस” विनीत सागर महाराज की आहार और चरण वंदना से “धन्यतेरस” हो गई
रामगंजमंडी
रामगंजमंडी नगर के श्रीमान सुरेश कुमार रेखा सिद्धार्थ पूजा जैन बाबरिया परिवार के लिए धनतेरस धन्यतेरस के रूप में हो गई।
जी हां आज संपूर्ण विश्व दीपावली मनाने में व्यस्त है ऐसे में यह परिवार खजुराहो में रहकर आचार्य श्री समय सागर महाराज संघ के समीप रहकर धर्म आराधना कर रहा है। यह परिवार विगत 11 दिनों से क्षेत्र पर है एवं अनेक संतों की आहारचर्या का भी सौभाग्य इन्हें प्राप्त हो चुका है। यह परिवार 600 किलोमीटर से अधिक दूरी पर रहकर अपना दीपावली का त्योहार गुरु चरणों में मना रहा है जो अपने आप में अनुपम कहा जा सकता है। उनका कहना है कि सही मायने में दीपावली तो गुरु चरणों में ही है उसी का प्रताप हुआ कि आज उनके लिए धनतेरस धन्य तेरस के रूप में परिलक्षित होकर आई । कहते हैं पुण्य की जड़ें हरी होती हैं। ऐसा ही आज इस परिवार को प्राप्त हुआ आपको बता दे की पूज्य मुनि श्री विनीत सागर महाराज का मंगल वर्षा योग 2018 रामगंजमंडी में संपन्न हुआ था। पूज्य महाराज श्री पंचम युग में चतुर्थ युग की चर्या का अनुपम उदाहरण है। पूज्य महाराज श्री का आज का आहार दो उपवास के उपरांत हुआ है। महाराज श्री एक उपवास एक आहार की साधना कर रहे हैं।
गुरु तव चरणयो:
येषामागमनादेव
संतोषं प्राप्यंते जनाः
पूज्य महाराज श्री निर्मोही निष्प्रही साधक है। सभी को यही
भावना भानी चाहिए साधना के रास्ते, कामना के वास्ते मुक्ति की मंजिल मिले शांति के पद चिन्ह मिले शांति के पद चिन्ह मिले चल दे राही चल चल दे राही चल
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312