जेसीएपीएफ द्वारा अर्हम ध्यान योग, जीएसटी और आयकर पर सीए सेमिनार प्रणम्य सागर महाराज के सानिध्य में 5 अक्टूबर को होगा संपन्न
जयपुर
जेसीएपीएफ द्वारा अर्हम ध्यान योग, जीएसटी और आयकर पर सीए सेमिनार 5 अक्टूबर को आयोजित आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन को विशेष आशीर्वाद एवं सानिध्य अर्हम ध्यान योग प्रणेता मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर महाराज का प्राप्त हो रहा है।
इस सेमिनार में धन धर्म और ध्यान के अलावा विषय पर विशेष वक्ता के रूप मेंसीए. (डॉ.) गिरीश आहूजा जी धर्मार्थ ट्रस्टों, सोसायटी और गैर सरकारी संगठनों से संबंधित महत्वपूर्ण आयकर मुद्दे और वित्त अधिनियम 2024 के तहत हालिया संशोधन एवं
सीए. (एडवोकेट) श्री जतिन हरजाई जीजीएसटी मूल्यांकन में मुद्दे और जीएसटी अधिनियम में हालिया संशोधन पर अपना वक्तव्य देगे।
श्री दिनेश जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट ने बताया इस सेमिनार में श्री भजन लाल शर्मा जी माननीय मुख्यमन्त्री राजस्थान मुख्य अतिथि के रूप में अपना संबोधन 5अक्टूबर 2024 शनिवार दोपहर 2:00 बजे से
5:00 बजे तक तोतुका भवन,भट्टारक जी की नसिया,नारायण सिंह सर्किल, टोंक रोड जयपुर में देंगे।
संयोजक CA दिनेश कुमार जैन से प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312